Move to Jagran APP

खसरा और रूबेला समाज के लिए अभिशाप

केंद्र व राज्य सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित खसरा-रूबैला अभियान की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 11:23 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:23 PM (IST)
खसरा और रूबेला समाज के लिए अभिशाप
खसरा और रूबेला समाज के लिए अभिशाप

आरा। केंद्र व राज्य सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान की शुरूआत मंगलवार से भोजपुर में की गई। अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम शहर के जॉ पॉल हाई स्कूल में आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन डीडीसी शशांक शुभंकर, सिविल सर्जन डा. जगदीेश ¨सह, सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. सतीश कुमार सिन्हा एवं विद्यालय के प्राचार्य शंभु नाथ मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन कायक्रम में लगभग 800 बच्चों को टीका दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी शशांक शुभंकर ने खसरा और रूबैला को समाज के लिए भयानक खतरा बताया। उन्होंने कहा कि दोनों बीमारियां पूरी तरह से संक्रामक है, जिसके चलते इन बीमारियों के तेजी से दूसरे लोगों के बीच फैलने की आशंका बनी रहती है। सिविल सर्जन डा. जगदीश ¨सह ने कहा कि जिन बच्चों को यह टीका पहले पड़ चुका है, उन्हें भी यह टीका दिलाना जरूरी है। जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में आज से इस अभियान के तहत टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. सतीश कुमार सिन्हा ने इन बीमारियों के लक्षण के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसमे बच्चों के शरीर पर छोटे-छोटे दाने उग आते है तथा लगातार उच्च बुखार भी आता है। इन स्थितियों से निबटने के लिए टीकाकरण निहायत जरूरी है। वरना, ये बीमारियां जानलेवा भी सबित हो सकती हैं। वहीं प्राचार्य शंभु नाथ मिश्रा ने कहा कि कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को यह टीका अभियान के दूसरे चरण में दिया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसके सिन्हा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा. आरके ¨सह, युनिसेफ के प्रतिनिधि डा. कुमुद मिश्रा एवं नोडल पदाधिकारी डा. इरफान खान के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में विभा शरण, पार्वती उपाध्याय, सुषमा सिन्हा, जया सहाय, प्रेम कुमार पाण्डेय, सुलेमान अहमद, वेद प्रकाश सागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वहीं केंद्रीय विद्यालय में खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान की शुरूआत श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवं विद्यालय के प्राचार्य की देखरेख में की गई। इस मौके पर डा. नीरज रहतोगी, स्वास्थ्य प्रबंधक इंद्रेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन निरीक्षक संजीव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी संजीव कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सूर्यकांता ¨सह, शिक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, बीपी गुप्ता, नागा शंकर, डॉली ¨सह, नर्स मीता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। अनुमंडल के पीरो, तरारी व चरपोखरी प्रखंडों में मंगलवार को खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान विधिवत रूप शुरु की गई । तरारी स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अभियान की शुरुआत करते हुए एमआइओएस डॉ. एबी चौधरी ने कहा कि खसरा व रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों से अब भी लोग प्रभावित हो रहे हैं । मौके पर डॉ. आइबी ¨सह, बीएचएम डॉ. सुनील कुमार , बीआरपी कन्हैया कांत, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मोनिटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । पीरो में अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया । जबकि विभिन्न विद्यालयों में बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, मुख्तार आलम की मौजूदगी में मिजेल रूबेला टीकाकरण अभियान विधिवत रूप से शुरू हुआ ।

loksabha election banner

खसरा - रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बिहिया स्थिति नवोदय विद्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन एसडीएम जगदीशपुर अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दिनभर चले शिविर में लगभग 250 नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 15 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राओं को खसरा -रूबेला से बचाव हेतु एमआर का टीका दिया गया। शिविर में बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश के अलावे एएनएम आदि लोग शामिल रहे। शिविर को लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही।

---

शाहपुर संसू के अनुसार खसरा एवं रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के मध्य विद्यालय बिलौटी, इंदिरा आवास विद्यालय बिलौटी तथा उर्दू प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में छात्र-छात्राओं को टीकाकृत किया गया। इसकी जानकारी शाहपुर अस्पताल के प्रभारी डॉ के पी महतो द्वारा देते हुए बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के तहत तीनों विद्यालयों में 476 छात्र-छात्राओं को वैक्सिनेशन टीम द्वारा टीका दिया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का मॉनिट¨रग रे़फरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.