आरा। भोजपुर जिला जन्म- मृत्यु रजिस्ट्रेशन के राज्य रैंकिग में सबसे नीचे 37वें पायदान पर है। इससे साफ जाहिर है कि जिसके कंधे पर इसकी सफलता की जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह संस्थान अथवा इकाइयां अपने दायित्वों के प्रति कितना ईमानदार है। जिले की 228 ग्राम पंचायतों में से 69 ग्राम पंचायतें सरकारी रिकॉर्ड में अकार्यरत घोषित हो गई हैं। अर्थात 69 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन शून्य है। जबकि कार्यरत ग्राम पंचायतों की संख्या 159 है, जहां औसतन 69.7 प्रतिशत जन्म- मृत्यु का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि केंद्र सरकार के महा रजिस्ट्रार के विजन-2020 के तहत जन्म- मृत्यु का रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है। भोजपुर का वार्षिक जन्म का लक्ष्य 74,952 के विरुद्ध अक्टूबर माह में सिर्फ 53,266 तथा मृत्यु का वार्षिक लक्ष्य 16,611 के विरुद्ध अक्टूबर माह में केवल 9,559 रजिस्ट्रेशन हुआ है, जो निर्धारित लक्ष्य का क्रमश: 71.06 प्रतिशत तथा 57.8 प्रतिशत है।
बता दें कि सरकार की अधिसूचना संख्या 151 दिनांक 30 जनवरी 2012 के तहत सभी पंचायत सचिव को रजिस्ट्रार के नियंत्रण में आंगनबाड़ी सेविका को उप रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु के रूप में अधिसूचित किया गया है। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है। किसी भी पंचायत के अंदर जन्म-मृत्यु की घटित घटना का रजिस्ट्रेशन करना ग्राम पंचायतों का दायित्व है। ताकि शत-प्रतिशत जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन किया जा सके। इसके लिए पूर्व में ही सभी ग्राम पंचायतों के रजिस्ट्रार पंचायत सचिव को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बावजूद भी जन्म मृत्यु का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन नहीं होना सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता है।
----
डीएम व सरकार के पत्र का नहीं हो रहा असर :
जिलाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु के पत्रांक 598 दिनांक 6 अगस्त 2019, पत्रांक 880 दिनांक 5 नवंबर 2019 एवं मुख्य सचिव के पत्रांक 1370 दिनांक 18 अक्टूबर 2019 तथा निदेशक आईसीडीएस का पत्रांक 6698 दिनांक 9 अक्टूबर 2020 के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिवों को पत्र भेजा गया है। बावजूद इसका असर नहीं हो रहा है।
----
किस प्रखंड में कितने ग्राम पंचायत हैं अकार्यरत:
प्रखंड पंचायतों की संख्या
आरा 5
बड़हरा 13
कोईलवर 10
संदेश 2
उदवंतनगर 4
सहार 1
अगिआंव 10
गड़हनी 4
जगदीशपुर 2
शाहपुर 16
बिहिया 1
------
वर्जन
जिला पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु और सरकार के द्वारा कई पत्र सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को शत-प्रतिशत जन्म- मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करने के लिए भेजा गया है। सभी पंचायतों के रजिस्ट्रार को यूजर आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। जन्म और मृत्यु का शत-प्रतिशत निबंधन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि इससे जुड़ी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। मोती कुमार दिनकर
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु, भोजपुर
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे