Move to Jagran APP

21लाख, 18 हजार, 504 मतदाता 3,050 मतदान केंद्रों पर डालेंगे वोट

प्रथम चरण में 28 अक्टूबर बुधवार को भोजपुर जिला के सात विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 11:17 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 11:17 PM (IST)
21लाख, 18 हजार, 504 मतदाता 3,050 
मतदान केंद्रों पर डालेंगे वोट
21लाख, 18 हजार, 504 मतदाता 3,050 मतदान केंद्रों पर डालेंगे वोट

आरा। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर बुधवार को भोजपुर जिला के सात विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। सातों विधानसभा क्षेत्रों के दलीय- निर्दलीय कुल 98 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 21 लाख, 18 हजार, 504 मतदाता 3,050 मतदान केंद्रों पर मतदान कर करेंगे। सर्वाधिक प्रत्याशियों की संख्या शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम प्रत्याशियों की संख्या बड़हरा और अगिआंव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में है। सभी मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। गरीब और कमजोर तबके के मतदाताओं के मतदान की गारंटी जिला प्रशासन करेगा। भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन सभी स्तरों पर अपनी तैयारी को पूरी कर लिया है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता मतदान कर करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,46,379 और महिला वोटरों की संख्या 9,72,025 है। थर्ड जेंडर 100 वोटर भी मतदान में हिस्सा लेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता आरा विधानसभा में 3,27,492 और सबसे कम मतदाता अगिआंव विधानसभा में 2,66,587 है। थर्ड जेंडर वोटर सबसे ज्यादा संदेश विधानसभा में 56 हैं। अगिआंव विधानसभा में एक भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है। बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार 888 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे कुल मतदान केंद्रों की 3,050 हो गई है। विगत चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या 2,162 थी। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19,952 तथा 80 वर्ष से ऊपर उम्र के वोटरों की संख्या 38,391 है।

loksabha election banner

----

जाने कहां हैं कितने प्रत्याशी:

विधानसभा प्रत्याशी

संदेश 11

बड़हरा 10

आरा 15

अगिआंव 10

तरारी 11

जगदीशपुर 18

शाहपुर 23

--------------------

कुल 98

------------------ किस विधानसभा क्षेत्र में कितने हैं मतदान केंद्र:

विधानसभा मतदान केंद्र

संदेश 419

बड़हरा 441

आरा 467

अगिआंव 380

तरारी 439

जगदीशपुर 432

शाहपुर 472

कुल 3050

------- जाने कहां हैं कितने मतदाता:

विधानसभा मतदाता

संदेश 2,88,815

बड़हरा 3,10,415

आरा 3,27,492

अगिआंव 2,66,587

तरारी 3,03,481

जगदीशपुर 3,06,446

शाहपुर 3,15,268

कुल मतदाता 21,18,504

----- सात विधानसभा सीटों के चुनाव में लगेंगे 3,050 ईवीएम

जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर के सात विधानसभा सीटों के चुनाव में 3,050 ईवीएम लगेंगे। इसके अलावा विधानसभावार 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट को सुरक्षित रखा गया है। प्रथम चरण में सात विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर कुल 3,050 ईवीएम लगेंगे। जबकि शाहपुर और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित मानक से ज्यादा होने के कारण डबल बैलट यूनिट लगेगा।

----------

जाने किस विधानसभा क्षेत्र में कितना लगेगा ईवीएम:

विधानसभा ईवीएम

संदेश 419

बड़हरा 441

आरा 467

अगिआंव 380

तरारी 439

जगदीशपुर 432

शाहपुर 472


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.