Move to Jagran APP

क्यों हार मान रहे बिहारी: कटिहार में फांसी के फंदे पर झूला कंपाउंडर, जमुई में युवक ने की सुसाइड की कोशिश

बिहारी कभी भी समस्या से हार नहीं मानते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से आत्महत्या के मामले में बढ़ोतरी हुई है। ऐसा हम नहीं आए दिन आ रही खबरें बयां कर रही हैं। इससे पहले एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो देश में सबसे कम सुसाइड केस बिहार में थे।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 05:02 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 05:02 PM (IST)
क्यों हार मान रहे बिहारी: कटिहार में फांसी के फंदे पर झूला कंपाउंडर, जमुई में युवक ने की सुसाइड की कोशिश
लगभग हर दिन आ रही आत्महत्या की खबरें।

संवाद सूत्र, कटिहार/जमुई: एनसीआरबी ने साल 2020 में आत्महत्या के मामलों पर जो रिपोर्ट दी थी, उसके मुताबिक बिहार देश में ऐसा राज्य था जहां सबसे कम सुसाइड अटैंप्ट किए जाते थे। वर्ष 2020 में बिहार में कुल 809 लोगों ने सुसाइड किया था। इससे ये सिद्ध हुआ था कि बिहारी हर एक समस्या का डटकर मुकाबला करता है और गिवअप नहीं करता। लेकिन कई रोज से लगभग हर दिन आत्महत्या की एक खबर सामने आ रही है। सोमवार को कटिहार में जहां एक कंपाउंडर ने आत्महत्या कर ली, तो वहीं जमुई में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की।

loksabha election banner

नगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 25 में एक निजी चिकित्सक के कंपाउंडर ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कंपाउंडर रामनगर में एक लाज में भाड़े पर रहता था। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार यादव नामक युवक का शव सोमवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। मुकेश मूल रूप से आजमनगर प्रखंड के बलवाटोला सिंघौल का रहने वाला था। कटिहार में रहकर पढ़ाई के साथ साथ कंपाउडर का काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा।

मृतक के पिता धनपत यादव ने बताया कि मुकेश स्नातक द्वितीय खंड का छात्र था। रविवार की रात भी घर के लोगों से फोन पर उसकी बातचीत हुई थी। सोमवार की सुबह काल करने पर फोन रिसीव नहीं होने पर आस पास के लोगों को बात कराने कहा गया। पड़ोस का एक युवक बात कराने जब लाज गया तो मुकेश का कमरा बंद था। धक्का देकर दरवाजा खोलने पर शव फंदे से झूलता पाया गया। नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): गोगरी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वासुदेवपुर पंचायत निवासी 18 वर्षीय श्रवण कुमार ने घरेलू कलह में आत्महत्या का प्रयास किया। उसे आनन फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया और समुचित इलाज किया जा रहा है। गोगरी पुलिस को भी सूचित किया गया। पीडि़त खतरे से बाहर बताया जा रहा है। गोगरी पुलिस ने कहा कि सूचना मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.