Move to Jagran APP

भागलपुर शहर में कूड़े-कचरे का अंबार, निगम को दुर्गा पूजा का भी ख्याल नहीं, मंदिरों के आसपास भी सफाई नहीं

भागलपुर में दुर्गा बाड़ी समेत विभिन्न मंदिरों के आस-पास भी सफाई नहीं। श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी। चौक-चौराहों पर भी बजबजा रहा कूड़ा नाक पर रुमाल रख गुजर रहे बाजार-आने जाने वाले लोग। सराय-चंपानगर मार्ग पर बन गया है कचरे का टीला निगम कर्मी नहीं कर रहे उठाव।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 01:19 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 01:19 PM (IST)
भागलपुर शहर में कूड़े-कचरे का अंबार, निगम को दुर्गा पूजा का भी ख्याल नहीं, मंदिरों के आसपास भी सफाई नहीं
भागलपुर शहर में बिखरे पड़े हैं कूड़े।

भागलपुर,  जेएनएन। दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद भी शहर के विभिन्न स्थानों और मंदिरों के आस-पास कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। चौक-चौराहे भी बजबजा रहे हैं। सराय-चंपानगर मार्ग पर तो कूड़े का टीला बन गया है। इससे बाजार और पूजा करने आने-जाने वाले हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार में भी साफ-सफाई की यह स्थिति निगम की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।

loksabha election banner

दुर्गा बाड़ी के समीप गंदगी का अंबार : शहर के बड़े मंदिरों में से एक दुर्गा बाड़ी (मानिक सरकार चौक) के समीप भी कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसकी वजह से यहां पूजा और आरती करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

वेरायटी चौक और मुंदीचक में भी सफाई नहीं : मुख्य बाजार स्थित वेरायटी चौक और मुंदीचक मार्ग में आधा दर्जन से अधिक स्थानों से कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है। लोहिया पुल के नीचे स्थित सब्जी मंडी भी कूड़े-कचरे से बजबजा रही है। इससे मुख्य बाजार और लोहापट्टी मार्ग में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है।  

लाजपत पार्क मार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल

लाजपत पार्क मार्ग को नगर निगम ने डंपिंग प्वाइंट बना रखा है। यहां प्रतिदिन पांच वार्डों का 30 मीट्रिक टन कूड़ा जमा होता है। एक सप्ताह से उठाव नहीं होने के कारण यहां करीब 210 मीट्रिक टन कूड़ा जमा हो चुका है। सढ़ांध और बदबू के कारण इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। अगर कोई आता-जाता भी है उसे नाक पर रुमाल रखना पड़ता है।

निगम ने अभी तक नहीं बनाई कार्ययोजना : दुर्गा पूजा में सफाई को लेकर निगम प्रशासन ने अभी तक विशेष अभियान की कार्ययोजना तक नहीं बनाई है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

यहां भी गंदगी से परेशान हैं लोग

खलीफाबाग से कोतवाली चौक तक, डिक्सन मोड़, काजवलीचक, सरदारपुर मार्ग, नाथनगर स्टेशन मार्ग, केबी लाल रोड, मारवाड़ी टोला लेन, खरमनचक मार्ग, चंपानगर, एसआर मार्ग, मदनीनगर, बरारी फैक्ट्री रोड, बड़ी खंजरपुर मार्ग, तिलकामांझी हटिया आदि।

शहर की सफाई व्यवस्था एक नजर में

- 06 लाख के करीब है शहरी क्षेत्र की वर्तमान आबादी

- 51 वार्डों से प्रत्येक दिन 250 मिट्रिक टन कूड़े का होता है उत्सर्जन

- 1.2 करोड़ रुपये एक माह में सफाई व्यवस्था पर होते हैं खर्च

- 1200 दैनिक मजदूरों के भरोसे है पूरे शहर की सफाई व्यवस्था

ऐसी स्थिति क्यों

- दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर और शहर की साफ-सफाई की निगम के पास कोई प्लानिंग नहीं है।

- ज्यादातर संसाधन जर्जर हो चुके हैं। कुछ खराब पड़े हुए हैं। इससे कूड़ा उठाव में दिक्कत हो रही है।

- निगम प्रशासन और सफाईकर्मी बने हुए हैं लापरवाह। सप्ताह बाद भी नहीं हो पाता कूड़े-कचरे का उठाव

- दुर्गा मंदिर और इसके आसपास सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जहां भी परेशानी होगी उसे दूर किया जाएगा। पूजा समिति का भी सहयोग लिया जाएगा। - सत्येंद्र वर्मा, उपनगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.