Move to Jagran APP

UPSC Result : CM नीतीश, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने कटिहार के लाल शुभम कुमार को दी बधाई, AIR-01 ला बिहार का नाम किया रोशन

UPSC Result 2020 में परचम लहराने वाले बिहार के कटिहार जिला निवासी शुभम कुमार इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। आल इंडिया रैंक (AIR-01) ला उन्होंने जिले और राज्य दोनों का नाम रौशन कर दिया। सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 07:48 AM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 07:48 AM (IST)
UPSC Result : CM नीतीश, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने कटिहार के लाल शुभम कुमार को दी बधाई, AIR-01 ला बिहार का नाम किया रोशन
यूपीएसएसी में टाप किया है कटिहार के शुभम कुमार ने।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। शुक्रवार को जारी हुए UPSC Result में बिहार के कटिहार जिला निवासी शुभम कुमार ने आल इंडिया रैंक (AIR-01) प्राप्त की। इसके बाद वे इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए ललायित हो उठा। कटिहार में जश्न का माहौल दिखाई दिया। माता-पिता और रिश्तेदार एक साथ इकट्ठा हो गए। वहीं, पड़ोसियों ने पटाखे फोड़ शुभम की सफलता पर हर्ष जाहिर किया। वहीं यूपीएससी टाप करने वाले शुभम को बिहार के मुखिया CM नीतीश कुमार ने बधाई दी है।

loksabha election banner

सीएम नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर लिखा, 'श्री शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परक्षी में शीर्ष स्थान हासिल कर ने केवल बिहार का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है। इससे बिहार के युवाओं को और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वर्तमान में बिहार के विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी ने भी वर्ष 1987 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था, जो सिवान के निवासी हैं।'

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शुभम को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'UPSC 2020 के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई! बिहार के टापर शुभम कुमार और अन्य लोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश का परचम लहराया। आपका समर्पण और दृढ़ता आप सभी को यहां तक ले आया। अब समय आ गया है कि देश की सेवा में इसे लागू करें।'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने लिखा, 'यूपीएससी में टापर बने बिहार के शुभम कुमार को बहुत-बहुत बधाई।' 

यह भी पढ़ें: फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले का बेटा बनेगा IAS, 45वीं रैंक लाया किशनगंज का लाल अनिल बोसाक

राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '….. कण कण में प्रतिभा है : इस छोड़ से उस छोड़ तक। प्रिय शुभम कुमार को UPSCमें प्रथम आने के लिए अभिनंदन ।'

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लिखा, 'बिहार के लिए एक और गौरव का क्षण.......संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। बिहार के शुभम कुमार आल इंडिया टापर बने हैं| सभी चयनित अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

इसी तरह अन्य नेता और मंत्री भी शुभम को बधाई देते दिखाई दिए। यही नहीं शुभम को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी बधाई दी। इनमें आईएएस रणजीत कुमार सिंह, आईपीएस विकास वैभव का नाम शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.