Move to Jagran APP

Bihar Politics: चिराग के संसदीय क्षेत्र जमुई में बोले केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह- जो बुझ गया, उसपर क्या हमला बोला जाए

Bihar Politicsकेंद्रीय इस्पात मंत्री शुक्रवार को जमुई पहुंचे यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इसी दौरान बिहार की राजनीति में चल रही हलचल पर जब पत्रकारों ने आरसीपी सिंह से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने साफ दिया कि जो बुझ गया उसपर क्या हमला बोलें।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Fri, 20 Aug 2021 03:45 PM (IST)Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:07 PM (IST)
Bihar Politics: चिराग के संसदीय क्षेत्र जमुई में बोले केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह- जो बुझ गया, उसपर क्या हमला बोला जाए
जमुई पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह।

जागरण संवाददाता, जमुई। Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे आरसीपी सिंह (RCP Singh) जिलेवार दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने जमुई सांसद चिराग पासवान पर (Chirag Paswan) पर जुबानी वार किया। पत्रकारों ने चिराग के स्टेटमेंट को आधार बनाते हुए जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि जो बुझ चुका है, उसपर क्या हमला बोलना?

loksabha election banner

जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं यहां अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने आया हूं। मैं अभी भी पार्टी का काम देखता हूं। जनता दल यूनाइटेड का मतलब ही इकट्ठा होना होता है। पार्टी में किसी तरह की कोई बात नहीं है। मैं यहां नहीं आता तो ये लोग पटना आ जाते। इसमें सभी का पैसा खर्च होता। इसलिए मैं खुद यहां आ गया।

दरअसल, इस्पात मंत्री सिकंदरा के रास्ते नवादा के लिए रवाना हो रहे थे। इस बीच कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर उनका जमकर स्वागत किया। सिकंदरा मुख्य चौक के जगदंबा मंदिर के पास जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं गर्मजोशी के साथ ढोल-बाजे बजाते हुए उन्हें फूल माला पहनाई। कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए आरसीपी सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी सक्रिया मोड में कार्य करें।

कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद आरसीपी सिंह पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद इस्पात के क्षेत्र में बिहार में क्या-क्या कार्य होने हैं? इसका भी केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश में इस्पात का उत्पादन बढ़े, विश्व में इस्पात के मामले में नंबर वन बने, इसके लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे। बिहार में मुंगेर में उत्खनन में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को कुछ मिला है। उस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जाएगा। वहीं तेजस्वी और जगदानंद को लेकर किए गए सवाल पर भी उन्होंने कुछ नहीं बोला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.