Move to Jagran APP

हथियार और कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, जानिए... पुलिस के सामने क्या कहा Lakhisarai News

इन नक्सलियों ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। वह मामला जमुई जिले के गंगटा थाने में के संख्या 83/14 के तहत दर्ज किया गया था।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 10:11 AM (IST)
हथियार और कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, जानिए... पुलिस के सामने क्या कहा Lakhisarai News
हथियार और कारतूस के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, जानिए... पुलिस के सामने क्या कहा Lakhisarai News

लखीसराय [जेएनएन]। लखीसराय जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने दो नक्सलियों को एक देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव का धर्मेंद्र कोड़ा एवं लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव का जयनंदन यादव उर्फ जयनारायण यादव शामिल है। उनपर 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने तथा पिछले ही अगस्त में मननपुर बाजार में दो लोगों की गोली मार कर हत्या करने सहित कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं। एसपी सुशील कुमार ने यह जानकारी दी।

loksabha election banner

दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उसमें एआरजी दो, चीता 17, अभियान दल दो जमालपुर एवं चानन थाने की पुलिस शामिल थी। टीम ने चानन थाना क्षेत्र के पंचभुर के जंगली क्षेत्र से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर के दो ङ्क्षजदा कारतूस तथा तीन खोखे बरामद किए गए हैं।

इन नक्सलियों ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। वह मामला जमुई जिले के गंगटा थाने में के संख्या 83/14 के तहत दर्ज किया गया था। 19 अगस्त को लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में दिनदहाड़े मदन यादव एवं छोटू साव की गोलीमार कर हत्या किए जाने की घटना में भी ये दोनों नक्सली शामिल थे। उस दोहरे हत्याकांड मामले में उनके खिलाफ चानन थाना कांड संख्या 119/19 के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों नक्सलियों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.