Move to Jagran APP

किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से रहेगा अस्त-व्यस्त, जानिए

अनियमित रेल परिचालन से यात्रियों को परेशानी होती है। कभी लाइन मरम्मत के नाम पर, तो कभी दोहरीकरण व ट्रक बिछाने के नाम पर परिचालन बाधित कर दी जाती है। कुसारे का भी असर पड़ता है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 18 Dec 2018 08:05 PM (IST)Updated: Thu, 20 Dec 2018 06:55 PM (IST)
किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से रहेगा अस्त-व्यस्त, जानिए
किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से रहेगा अस्त-व्यस्त, जानिए

भागलपुर [जेएनएन]। पूर्व मध्य रेल के बख्तियारपुर-एनटीपीसी (बाढ़) के बीच तीसरी रेल लाइन को लेकर एसएसआइ कार्य होने के कारण किऊल-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से अस्त-व्यस्त रहेगा। इस कार्य के कारण भागलपुर से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें भी फंसेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

loksabha election banner

भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस 23 और 25 दिसंबर को निर्धारित समय सुबह नौ बजे न खुलकर 11 रवाना होगी। जबकि 28 को यह ट्रेन 10 बजे खुलेगी। इसी तरह 13133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस 22 से 25 तक दो घंटे विलंब से जाएगी। सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस भी दो घंटे लेट चलेगी। बांका-राजेन्द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी 24 और 26 को बांका से 7.35 बजे की जगह 9.35 बजे रवाना होगी। वहीं, गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस 25 को ढाई घंटे लेट जाएगी। भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 23 को 9.25 के बदले 11.25 में जाएगी। इसके अलावा 19 और 27 दिसंबर को अपर इंडिया और सूरत और गुवाहटी एक्सप्रेस 30 से 45 मिनट किऊल-बाढ़ के बीच नियंत्रित होकर चलेगी।

11 दिनों तक वाया बैंडिल होकर आएगी सुपर और अपर इंडिया
हावड़ा-वर्द्धमान सेक्शन के जनई स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भागलपुर आने वाली दो ट्रेनों का मार्ग 11 दिनों तक बदल दिया गया है। हावड़ा से जमालपुर आने वाली 13071 अप सुपर एक्सप्रेस 21 से 31 दिसंबर तक वर्द्धमान न होकर बैंडिल के रास्ते भागलपुर आएगी। जबकि जमालपुर से हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी। इसी तरह सियालदह से वाराणसी जाने वाली अप अपर इंडिया एक्सप्रेस भी वर्द्धमान के रास्ते न चलकर बैंडिल होकर आएगी। वहीं, डाउन में इसका परिचालन निर्धारित रूट से किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.