भागलपुर। मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13415-6) के रैक को अपग्रेड किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री देश की विरासत और प्राकृतिक तश्वीरों का आनंद ले सकेंगे। कोच में सारी व्यवस्था की गई है।
यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कोच के बाहर और भीतर कई रंगों से डिजाइन किए गए हैं। रेट्रो रिफ्लेक्टिव डेस्टिनेशन बोर्ड यात्रियों को लुभाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक स्वीच एलईडी की रोशनी, चाजिंग प्वाइंट के साथ यात्रियों के लिए कई सुविधाएं भी रहेंगी। साहिबगंज-किउल सेक्शन में चलने वाली उत्कृष्ट पहली रैक है।
कोच को चमकदार बनाने के लिए लगाए जाएंगे एलईडी बल्ब, पानी की बचत के लिए लगाई जाएंगी टू-वे लांग बाडी बीब टोटियां, रात को चमकने वाले रेट्रो रिफ्लेक्टिव डेस्टिनेशन बोर्ड व कोच का नंबर प्लेट रहेगा।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।