भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के आठ महाविद्यालयों की गलती के कारण पूरे विवि के कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। विवि के द्वारा सभी कॉलेजों एवं विभागों को निर्देश दिया गया था कि हर माह के 20 तारीख तक सैलरी स्टेटमेंट तैयार कर भेज दें। लेकिन आठ कॉलेजों ने अभी तक इसे नहीं भेजा है। इसमें टीएनबी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, जेपी कॉलेज नारायणपुर, सबौर कॉलेज सबौर, मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज, पीबीएस कॉलेज बाका, एसएसवी कॉलेज कहलगांव शामिल हैं। कुलसचिव ने दिए निर्देश :
इस वजह से विवि के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तीन माह मार्च, अप्रैल और मई के वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कुलसचिव डॉ. अशोक कुमार झा शुक्रवार को एकाउंट सेक्शन पहुंचे और कर्मियों से इस बात की जानकारी ली। कर्मियों ने बताया कि बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, जीबी कॉलेज नवगछिया और एमएएम कॉलेज के द्वारा ही अब तक सैलरी स्टेटमेंट भेजा गया है। अन्य शेष कॉलेजों के द्वारा नहीं भेजा गया है, जिसकी वजह से परेशानी हो रही है। कुलसचिव ने निर्देश दिया कि शेष बचे कॉलेजों को सूचना दीजिए कि वह शनिवार तक सैलरी स्टेटमेंट बनाकर भेज दें। उन्होंने सभी को नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश दिए।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO