Move to Jagran APP

सुपौल में इस बार 26 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 22 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए क्या है तैयारी...

सुपौल में इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार यहां पर 26 केंद्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे। जिसमें 11563 छात्र तथा 10470 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 01:03 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 01:03 PM (IST)
सुपौल में इस बार 26 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 22 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए क्या है तैयारी...
सुपौल में इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। 01 से 13 फरवरी तक संचालित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जाएगी। संक्रमण के कारण जहां परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं उन्हें शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। इसके लिए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष जहां जिले में 22 केंद्र बनाए गए थे, वहीं इस बार केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 26 कर दी गई है। इन सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22037 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिसमें 11563 छात्र तथा 10470 छात्राएं शामिल हैं।

loksabha election banner

परीक्षा के सफल संचालन को ले जिले में जिन 26 केंद्रों की स्थापना की गई है उसमें 11 केंद्र छात्र के लिए तथा 15 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है। हर बार की तरह इस बार भी छात्राओं के परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर ही स्थापित किए गए हैं। परीक्षा में जो 22037 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे उसमें विज्ञान संकाय के 9986, कला के 14519 तथा वाणिज्य संकाय के 532 परीक्षार्थी शामिल हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षा का प्रथम पाली 9:30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 1:45 अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक आयोजित होगी।

प्रत्येक पाली में 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढऩे के लिए दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा के सफल संचालन को ले जो निर्देश जारी किए हैं उनके मुताबिक परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 10 मिनट पहले परीक्षार्थी को केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा भवन में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनना, परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट््स आदि लाना और उसका प्रयोग करना भी वर्जित रहेगा।

इन्हें बनाया गया है छात्र के लिए परीक्षा केंद्र

बीएसएस कॉलेज न्यू भवन सुपौल

हजारी प्लस टू उच्च विद्यालय गौरवगढ़ सुपौल

उत्कर्मित उच्च विद्यालय मल्हनी सुपौल

प्लस टू स्कूल सुखपुर सुपौल

आरएसएम पब्लिक स्कूल सुपौल

डॉक्टर जेएन मिश्रा इंटर कॉलेज सुपौल

बीएसएस कॉलेज पुरानी भवन सुपौल

डिग्री कॉलेज सुपौल

राधेश्याम ट्रेङ्क्षनग कॉलेज सुपौल

रजनीकांत पब्लिक स्कूल सुपौल

छात्राओं के लिए इन्हें बनाया गया है परीक्षा केंद्र

टीसी हाई स्कूल चकला निर्मली सुपौल

सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल

बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल

उर्दू मिडिल स्कूल सुपौल

मारवाड़ी मिडिल स्कूल सुपौल

कुमार सत्येंद्र कॉलेज वीरपुर

गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल बीरपुर

एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर

आदर्श कोसी महिला इंटर कॉलेज बीरपुर

प्रोजेक्ट गल्र्स हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

एमएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज

आरकेबीए प्लस टू हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

हाई स्कूल त्रिवेणीगंज

हाई स्कूल निर्मली

हरि साह इंटर कॉलेज निर्मली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.