Move to Jagran APP

भागलपुर में यूरिया की किल्‍लत होगी दूर, प्रखंडों में भेजी गई 44 हजार बोरी यूरिया

भागलपुर के किसानों को यूरिया की क‍िल्‍लत नहीं होगी। प्रखंडों में किसानों के लिए 44 हजार बोरी यूरिया भेजी गई है। यूरिया की कालाबाजरी न हो इसके लिए भी कृष‍ि विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 10:38 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 10:38 AM (IST)
भागलपुर में यूरिया की किल्‍लत होगी दूर, प्रखंडों में भेजी गई 44 हजार बोरी यूरिया
भागलपुर के किसानों को यूरिया की क‍िल्‍लत नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। संकट के बीच 44444 बोरा यूरिया प्रखंडों को भेजा गया है। सोमवार को ईफको कंपनी का 1919.80 मीट्रिक टन यूरिया नवगछिया रैक प्वाइंट पर आया था। नवगछिया रैक प्वाइंट से यूरिया सभी 16 प्रखंडों में भेजा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह और भी यूरिया प्रखंडों में भेजा जाएगा। अभी लक्ष्य से यूरिया प्रखंडों में भेजा गया है। लक्ष्य खेतों में लगी फसल को लेकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि 266 रुपये 50 पैसे बोरा किसानों को यूरिया मिलेगा। इससे अधिक राशि लेने वाले किसानों के उपर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

जनवरी में आवश्यकता 9803 एमटी यूरिया की, मिला 3903 एमटी

जनवरी में खाद की मांग अधिक होती है। जनवरी में 9803 एमटी यूरिया की आवश्यकता जिले को है। अभी तक शक्तिमान यूरिया 864 एमटी और 1120 एमटी आइपीएल यूरिया के अलावा ईफको का 1919.80 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जनवरी में उर्वरक की आवश्यकता के विरुद्ध कम आपूर्ति होने पर और अधिक यूरिया की मांग की गई। कृषि सचिव ने फरवरी के पहले सप्ताह में दो यूरिया भेजने का आश्वासन दिया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रैक आने के बाद वितरण सभी प्रखंडों में कराया जाएगा। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंडों में आवंटित यूरिया की मात्रा का भौतिक सत्यापन कर कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार की उपस्थिति में सही मूल्य पर खाद का वितरण कराना सुनिश्चित करें। अगर किसी भी प्रखंड से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलती है तो संबंधित पंचायत के कृषि कर्मी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जो विक्रेता गलत कीमत पर खाद की बिक्री करेंगे, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पटना मुख्यालय से राज्य स्तरीय टीम औचक रूप से प्रतिष्ठान का निरीक्षण करेगी। अगर किसी किसान को अधिक कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है तो तत्काल सूचना अपने कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी को दें। मामले की विधिवत जांच कराकर विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ईफको के 1010.80 एमटी यूरिया का इस प्रकार हुआ बंटवारा

प्रखंड आपूर्ति

जगदीशपुर 72

गोराडीह 104.4

पीरपैंती 171

कहलगांव 117

सन्हौला 114.3

सुल्तानगंज 234

शाहकुंड 144

नाथनगर 76.5

सबौर 81

नवगछिया 167.40

बिहपुर 153

खरीक 153

रंगरा चौक 108

गोपालपुर 115.20

इस्माइलपुर 45

नारायणपुर 144


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.