Move to Jagran APP

Hello Jagran में फोन पर चिकित्सक ने दिए डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी, आप भी जानें Bhagalpur News

अभी डेंगू का प्रकोप है। प्रत्‍येक मोहल्‍ले में एक दर्जन से ज्‍यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। अस्‍पतालों में रोज नए मरीज आ रहे हैं। जानें चिकित्सक इस बारे में क्‍या कह रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 10:29 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 10:29 AM (IST)
Hello Jagran में फोन पर चिकित्सक ने दिए डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी, आप भी जानें Bhagalpur News
Hello Jagran में फोन पर चिकित्सक ने दिए डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी, आप भी जानें Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। दैनिक जागरण कार्यालय में हेलो जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान फिजीशियन डॉ. आलोक कुमार सिंह ने फोन के माध्यम से पाठकों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेज बुखार होने पर बुखार उतारने की दवा खाएं और ज्यादा पानी पीएं। ताकि उल्टी होने पर भी शरीर में पानी की कमी नहीं रहे। एंटीबायोटिक दवाई नहीं खाएं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लोग एलर्जी की वजह से भी बुखार और सर्दी-खांसी पीडि़त होते हैं। इस कारण न तो एसी का प्रयोग करें और न ही पंखा चलाएं। ठंडा पानी भी नहीं पीएं।

loksabha election banner

गंदा पानी में भी पनपता है डेंगू मच्छर

साफ पानी के अलावा गंदा पानी में भी एडिज मच्छर का लार्वा बढ़ता है। जलजमाव वाले क्षेत्रों में डेंगू मच्छरों से खतरा रहता है। इसलिए जलजमाव वाले स्थान को मिट्टी से भर दें। इसके अलावा कूलर, गमला, घर में रखे बर्तनों में पानी जमा नहीं होने दें। घर में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का उपयोग करें। घर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई करने से डेंगू मच्छरों की बढ़ोतरी नहीं होगी।

ये हैं डेंगू बुखार के लक्षण

तेज बुखार, सिर के पिछले भाग में दर्द, हल्का लाल रंग का पेशाब होना, उल्टी होना, बदन में लाल चकता होना, काला शौच होना आदि डेंगू बुखार के लक्षणों में शामिल है।

प्रश्न : क्या डेंगू मरीज को आइसीयू में भर्ती करना आवश्यक है। - लवली, सबौर

मरीज की हालत पर निर्भर करता है। वैसे आमतौर पर मरीज को आइसीयू में भर्ती नहीं किया जाता।

प्रश्न : गला कफ से भरा रहता है। तेज खांसी होती है। - राजेश कुमार साह, गोड्डा

हल्का गर्म पानी पीने से कफ ढीला होगा। ठंडा पानी नहीं पीएं।

प्रश्न : भतीजी को डेंगू हुआ है। निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है। - पप्पू मंडल, इशाकचक

एक सप्ताह में मरीज स्वस्थ हो जाएगा, पानी ज्यादा पिलाएं।

प्रश्न : डेंगू से पीडि़त मरीज को बकरी का दूध देना फायदेमंद होगा? - शुभांकर, अमरपुर

बकरी का दूध पीने से प्लेटलेट्स बढ़ेगा, यह भ्रम है। पानी ज्यादा पीएं ताकि दो-तीन घंटा के अंतराल पर पेशाब हो।

प्रश्न : डेंगू रोग से बचाव के क्या सावधानी बरतें। - बबलू चौरसिया और नीतिश कुमार, भागलपुर

जलजमाव नहीं होने दें। कूलर, गमला, बर्तनों में पानी ज्यादा दिनों तक नहीं रहे इसका ख्याल रखें। सोने वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें।

प्रश्न : पपीता का पत्ता घोलकर पिलाने से डेंगू के मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होता है। - कुणाल कुमार, अमरपुर

पपीता का पत्ता घोलकर पिलाने से उल्टी होती है इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती है। मरीज को लाभ नहीं होता।

प्रश्न : पिछले एक सप्ताह से सिर में दर्द होता है। - गौरव कुमार, खुटहा

आंख की जांच करवा लें। माइग्रेन भी हो सकता है। मोबाइल, कंप्यूटर का उपयोग लगातार ज्यादा देर तक नहीं करें।

प्रश्न : चिकनगुनिया के क्या लक्षण हैं। - सुनील कुमार मंडल, नाथनगर

चिकनगुनिया डेंगू की तरह ही फैलता है, लेकिन यह वायरस की वजह से होता है। तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द होता है। प्लेटलेट्स भी कम होने लगता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.