Move to Jagran APP

ऑनलाइन दाखिल खारिज में ठाकुरगंज का लचर प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

ऑनलाइन दाखिल खारिज में ठाकुरगंज के लचर प्रदर्शन पर डीएम ने भी नाजारगी जताई है। उन्‍होंने सभी अंचलाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश दिया है। उन्‍होने साफ शब्‍दों में कहा है कि अब इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं होगी।

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 04:36 PM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 04:36 PM (IST)
ऑनलाइन दाखिल खारिज में ठाकुरगंज का लचर प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश।

जागरण संवाददाता, किशनगंज । ऑनलाइन दाखिल खारिज की रफ्तार बेहद धीमी है। जिले में प्रगति मात्र 65.28 फीसद है। जबकि ठाकुरगंज अंचल का प्रदर्शन सबसे लचर है। यहां सबसे कम 53.38 फीसद मामलों का निष्पादन किया जा सका है। जिसपर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने नियमानुसार त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इसी तरह साथ ही परीमर्जन पोर्टल पर खेसरा सुधार और डाटा एंट्री मामले में भी सबसे ज्यादा ठाकुरगंज और कोचाधामन में आवेदन लंबित है।

loksabha election banner

न्‍यायिक वादों का करें त्‍वरित निष्‍पादन

सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू लगान वसूली, सेस, मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति पर जिलाधिकारी ने जानकारी ली। इसके अलावा गैर मजरूआ आम भूमि, गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण, न्यायालय वाद, भू हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा आदि पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा करते हुए गत बैठक में दिए गए निर्देश के पालन की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायिक वादों के त्वरित निष्पादन करें।

खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

खासकर खराब प्रदर्शन वाले अंचलाधिकारी समेत सभी सीओ संभावित सुधार वाले मामलो को लंबित नहीं रखने को कहा गया। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करने और वरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी कंपाईलेशन शीट पूर्ण करें। खराब प्रदर्शन वाले सीओ डीसीएलआर से समन्वय बनाकर ऑनलाइन अपलोड व एंट्री सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार राजस्व कर्मियों के स्तर पर मामलो पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगे और अपर समाहत्र्ता के साथ समीक्षा बैठक करें।

अभियान बसेरा, वासगीत पर्चा वितरण में अधिकतम मामला कोचाधामन व ठाकुरगंज में पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मार्च के मध्य में एक तिथि निर्धारित कर वासगीत पर्चा का वितरण करें। गेल इंडिया के प्रस्तावित मामलों मे समन्वय से कार्य करें। बैठक में एडीएम ब्रजेश कुमार, डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी, वरीय उप समाहर्ता राहुल वर्मन, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार समेत सभी वरीय उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.