Move to Jagran APP

Supaul Crime : गुटखा उधार नहीं देने पर दी धमकी, अगले दिन दुकानदार के बेटे को मार डाला

Supaul News एक दिन पहले व्यवसायी के पिता ने नहीं दिया था उधार। तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार के पुत्र की हत्‍या कर दी गई। प‍ुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 04:14 PM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 04:14 PM (IST)
Supaul Crime : गुटखा उधार नहीं देने पर दी धमकी, अगले दिन दुकानदार के बेटे को मार डाला
सुपौल में हत्‍या के बाद परसा सन्‍नाटा।

जागरण संवाददाता, सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की लतौना दक्षिण पंचायत के कसहा गांव के वार्ड नंबर चार में 20 रुपये का पान मसाला उधार नहीं देने पर किराना व्यवसायी मिथिलेश कुमार की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

loksabha election banner

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को मधेपुरा जिला के मौरा बघला के अजीत कुमार ने किराना व्यवसायी के पिता से पान मसाला उधार में मांगा। उन्होंने उधार देने से मना कर दिया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। मंगलवार की सुबह एक बाइक से तीन अपराधी दुकान पर फिर से आ धमके। इस दौरान मिथिलेश दुकान पर था जिससे कहासुनी हुई और अजीत ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बड़े भाई प्रत्यक्षदर्शी सर्वेश कुमार ने बताया कि विवाद होता देख वे भी पहुंचे लेकिन तबतक गोली मार दी गई थी। उनलोगों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें वहां से भगा दिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

घटना के बाद गुस्साए लोग शव को त्रिवेणीगंज बाज़ार स्थित स्टेट बैंक के सामने एनएच 327ई पर रखकर यातायात बाधित कर दिया औऱ जमकर हंगामा मचाया। तीन घंटे तक बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सड़क पर वाहन जहां-तहां खड़े थे। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई। एसडीओ शेख एसजेड हसन और डीएसपी गणपति ठाकुर ने स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.