Move to Jagran APP

Smart City Bhagalpur : कंट्रोल एंड कमांड केंद्र के सॉफ्टवेयर से शहर की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर, राष्ट्रीय स्तर की 24 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

स्‍मार्ट सिटी भागलपुर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल एंड कमांड केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए निविदा निकाल दी गई है। इसके लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की करीब 24 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इससे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 11:13 AM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:13 AM (IST)
Smart City Bhagalpur : कंट्रोल एंड कमांड केंद्र के सॉफ्टवेयर से शहर की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर, राष्ट्रीय स्तर की 24 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
स्‍मार्ट सिटी भागलपुर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल एंड कमांड केंद्र बनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर में कंट्रोल एंड कमांड केंद्र को सॉफ्टवेयर से लैस करने को भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड नए सिरे से कवायद में जुट गई है। पिछले चार वर्ष में अब तक पांच बार निविदा रद हो चुकी है। अब इस बड़ी योजना 191.68 करोड़ रुपये की लागत से कंट्रोल एंड कमांड केंद्र का रास्ता साफ हो गया है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के निर्देश पर गुड फ्राइडे यानि अवकाश के बाबजूद प्री-बिड बैठक बुलाई गई। शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में आइटी कंपनियों के साथ प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव की अध्यक्षता में प्री-बीड मीङ्क्षटग हुई।

prime article banner

अंतराष्ट्रीय स्तर की पहुंची आईटी कंपनी

इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 24 से अधिक कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इसमें टाटा, एल एंड टी, सीएमएस, विजन प्लस, डेल्टा इलेक्ट्रोनिक, डेल, एसजीएल, इन पल्स समेत आइटी कंपनी, दिल्ली, कोलकाता, बंगलूरू, महाराष्ट्र से पहुंची थी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने 150 से अधिक योजनाओं से संबंधित पूछे। जिसका बारी-बारी से सीईओ संजीत कुमार पांडेय ने जवाब दिया। जो आईटी कंपनियां बैठक में शामिल नहीं हुई, लेकिन इनके सवालों को ईमेल पर जवाब भेजा जाएगा। 16 अप्रैल तक निविदा डालने की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 17 अप्रैल को टेक्नीकल बीड खोला जाएगा। मई के अंत तक निविदा प्रक्रिया पूरी होने संभावना जताई जा रही है। टेक्नीकल स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग और स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डयरेक्टर में प्रस्ताव रखा जाएगा।

कमांड केंद्र से ये मिलेगी सुविधा

कंट्रोल एंड कमांड कक्ष को मास्टर इंट्रीग्रेटेड बनाया जाएगा। एक कक्ष में बैठकर पूरे शहर की मॉनेटङ्क्षरग की जाएगी। वार्ड एक से 51 वार्डो की गतिविधि कंट्रोल रूम के निगरानी होगा। 6000 सर्विलांस सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। शहर में स्मार्ट सड़क बनेगा वहां सेंसर आदि लगाए जाएंगे। शहर में स्मार्ट सड़क बनेगा। जैसे जैसे सड़क का निर्माण होगा वहां अंडर ग्राउंड ऑटिकल फाइवर डाला जाएगा। स्ट्रीट लाइट, कैमरा, स्मार्ट पोल और वाइफाई को सिस्टम से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल कक्ष में पहले चरण में हार्डवेयर और साफ्टवेयर पर कार्य होगा। कंट्रोल एंड कमांड कक्ष के लिए सिटी फाइवर नेटवर्क, सीसीटीवी सर्विलांस, डेटा सेंटर, डिजस्टर रिकवरी सेंटर, जीआइएस एनावेल्ट इंस्टोलेशन, आईसीटीई एनावेल्ट, स्मार्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंटिलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट लाइङ्क्षटग, वाई-फाई, ई-गर्वनेंस, एम-गर्वनेंस और मोबाइल एप्प आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.