Move to Jagran APP

भागलपुर के डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारी बदले गए, जानिए... किनको कहां भेजा गया

भागलपुर में नए एसएसपी लिपी सिंह बनीं सहरसा की एसपी नवगछिया और पूर्णिया के एसपी भी बदले गए। नताशा बनीं भागलपुर की नई एसएसपी सुशांत कुमार सरोज नवगछिया के एसपी। भागलपुर की नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी अरवल की डीएम बनाई गईं हैं।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 01:05 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 01:05 PM (IST)
भागलपुर के डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारी बदले गए, जानिए... किनको कहां भेजा गया
डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी आशीष भारती, जिसका भगलपुर से तबादला हो गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नताशा गुड़िया को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। भागलपुर के वर्तमान एसएसपी आशीष भारती को रोहतास का एसपी बनाया गया है। सुशांत कुमार सरोज को नवगछिया का एसपी बनाया गया है। सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन को भागलपुर जबकि भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को मुजफ्फरपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं भागलपुर की नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी अरवल की डीएम बनाई गईं हैं। नवगछिया की एसपी स्‍वपना मेश्राम को समादेष्‍टा, बिहार सैन्‍य पुलिस-2 डिहरी ऑन सोन बना दिया गया है। साथ ही उन्‍होंने समादेष्‍टा, महिला बटालियन सासाराम का अतिरिक्‍त प्रभार भी दिया गया है। भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज को नवगछिया का एसपी बनाया गया है।

loksabha election banner

एडीजी से डीजी में प्रमोशन पाने वाली शोभा ओहतकर को होमगार्ड और अग्निशमन का महानिदेशक सह महासमादेष्टा बनाया गया है। निर्मल कुमार आजाद एडीजी रेल, बिहार बनाए गए हैं। अब तक आइजी मुख्यालय की जिम्मेदारी निभाने वाले नैयर हसनैन खान अब प्रमोशन पाकर एडीजी हो गए हैं। उन्हें आर्थिक अपराध इकाई बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा वह एडीजी प्रोविजनिंग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं लिपि सिंह को सहरसा का एसपी बनाया गया है। अब मनु महाराज, मुंगेर की जगह सारण क्षेत्र के डीआइजी होंगे।

गृह विभाग की विशेष शाखा के विशेष सचिव सुनील कुमार को एडीजी में प्रमोशन देते हुए विशेष निगरानी इकाई भेजा गया है। आइपीएस और एटीएस के डीआइजी विकास वैभव प्रमोशन के बाद गृह विभाग की विशेष शाखा के विशेष सचिव बनाए गए हैं। रविंद्रन शंकरण को एडीजी एटीएस, अमित कुमार जैन को एडीजी बिहार मानवाधिकार आयोग और कमल किशोर सिंह को एडीजी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अमित जैन को एडीजी मानवाधिकार आयोग, पारसनाथ को आइजी बजट से प्रमोशन देकर इसी विभाग का एडीजी, अनिल किशोर यादव को आइजी प्रशिक्षण से प्रमोशन देकर एडीजी कमजोर वर्ग, बच्चू सिंह मीणा को आइजी विशेष शाखा से प्रमोशन देकर एडीजी सुरक्षा और आइजी पूर्णिया संजय रत्न कटियार को आइजी आधुनिकीकरण की जवाबदेही दी गई है। सुरेश चौधरी को सहरसा के डीआइजी से प्रमोशन देकर देकर पूर्णिया का आइजी बनाया गया है। राज्यपाल के परीसहाय राकेश दुबे को एटीएस के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णिया आयुक्त सफीना एएन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

12 जिलों के पुलिस कप्तान बदले : निताशा गुड़िया भागलपुर और आदित्य कुमार गया के नए एसएसपी होंगे। धुरत सायली को नवादा, हरिप्रसाद एस को नालंदा, आशीष भारती को रोहतास, राकेश कुमार को कैमूर, आनंद कुमार को गोपालगंज, सुशांत कुमार सरोज नवगछिया, कार्तिकेय शर्मा को शेखपुरा, संतोष कुमार को छपरा, दया शंकर को पूर्णिया, लिपि सिंह को सहरसा और फुलवारी डीएसपी संजय भारती को शिवहर का नया एसपी बनाया गया है।

त्रिलोकी नाथ सिंह बने जिला पंचायती राज पदाधिकारी

वरीय उप समाहर्ता त्रिलोकी नाथ सिंह को जिला पंचायती राज पदाधिकारी बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। त्रिलोकी नाथ सिंह अभी जिला नजारत का काम देख रहे थे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने यहां से पंचायती राज विभाग स्थानांतरित कर दिया है। इसके बाद डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय को जिला पंचायती राज पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया था सात महीने से डीआरडीए निदेशक पंचायती राज विभाग का काम देख रहे थे। एक साथ कई विभागों का जिम्मा रहने के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। सात माह के दौरान ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल और गली-नाली का काम पूरा किया गया। अब विभाग को स्थायी पंचायती राज पदाधिकारी मिल गया है। विभाग के काम में अब और भी तेजी से होने की संभावना है।

यातायात डीएसपी आरके झा समेत 13 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त

भागलपुर। यातायात डीएसपी रत्न किशोर झा समेत 13 पुलिसकर्मी गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज, एएसपी पूरन कुमार झा, सार्जेंट मेजर कृष्ण कुमार शर्मा, कोतवाली इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत पुलिसकर्मियों ने समारोहपूर्वक उन्हें विदाई दी।

इन पुलिसकर्मियों की सेवा का था आखिरी गुरुवार

यातायात डीएसपी रत्न किशोर झा

अवर निरीक्षक सुबोध कुमार यादव

अवर निरीक्षक कामेश्वर उपाध्याय

 अवर निरीक्षक सुदीन बेसरा

अवर निरीक्षक विजय कुमार मंडल

अवर निरीक्षक शंकर पंडित

अवर निरीक्षक प्रकाश झा

हवलदार राजेंद्र प्रसाद यादव

हवलदार अन्नु भगत

हवलदार किशोरी ठाकुर

सिपाही रामनाथ राय

इनमें यातायात डीएसपी को छोड़ शेष पुलिसकर्मी पुलिस केंद्र में तैनात थे। एसएसपी आशीष भारती समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाया, बुके देकर सम्मानित भी किया। अपने संदेश में एसएसपी ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के सुखद भविष्य की कामना की। सार्जेंट मेजर ने उनके सम्मान में पुलिसकर्मियों के साथ दो जनवरी को होने वाले परिवार भोज के लिए आमंत्रण दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.