Move to Jagran APP

Road Accident Munger: एक साथ टूटा चार परिवारों पर दुखों का पहाड़, माता-पिता का टूटा सपना, खेती कर करा रहे थे पढ़ाई

Road Accident Munger मोहनपुर और बनहरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार। एक साथ टूटा चार परिवारों पर दुखों का पहाड़ माता-पिता का टूटा सपना खेती कर करा रहे थे पढ़ाई। घटनास्थल से लेकर अस्पताल और गांव में मचा कोहराम।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 05:58 PM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 05:58 PM (IST)
Road Accident Munger: एक साथ टूटा चार परिवारों पर दुखों का पहाड़, माता-पिता का टूटा सपना, खेती कर करा रहे थे पढ़ाई
मोहनपुर और बनहरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ मंगलवार।

प्रणत भारती, हवेली खडग़पुर (मुंगेर)। मंगलवार का दिन मोहनपुर और बनहरा राय टोला के ग्रामीणों के लिए अमंगल साबित हुआ। मोहनपुर गांव के तीन परिवारों पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूट गया। इस गांव के तीन घरों की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गया। घर के आंगन में चीख-पुकार की गूंज थी। माता-पिता के अलावा घर के सदस्य लेकर पड़ोसी एक-दूसरे को संभालते रहे। घटनास्थल से लेकर अस्पताल और गांव में कोहराम मचा रहा। खडग़पुर- गंगटा मुख्य मार्ग स्थित नजरी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में चालक समेत दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। छात्र-छात्राएं मोहनपुर गांव के थे।

loksabha election banner

विद्यार्थियों के माता-पिता कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की मंगलवार का दिन बच्चों के लिए आखिरी दिन होगा। घर से ट्यूशन पढऩे के लिए हवेली खडग़पुर निकले बच्चों के आने की राह जोह रहे थे, पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था। गांव से कुछ ही किमी की दूरी पर मंगलवार की सुबह विद्यार्थियों से भरी एक आटो पर काल बनकर एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। रायपुरा चौक से हवेली खडग़पुर की ओर आटो लेकर चालक मनीष कुमार रवाना हुआ।

रायपुरा चौक से कुछ ही दूर चलने के बाद नजरी के समीप खडग़पुर की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सभी छात्र-छात्राओं की जिंदगी एक झटके में समाप्त कर दिया। घटनास्थल पर ही आटो चालक बनहरा राय टोला गांव के मनीष कुमार उर्फ चीकू और मोहनपुर गांव के ऋिितक कुमार की जहां घटनास्ल पर ही मौत हो गई, वहीं केशव कुमार और सोनाली कुमारी की मौत भागलपुर ले जाने के क्रम में हो गई। सड़क दुर्घटना में नजरी गांव के रोहित कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रियांशु कुमार, बड़ी मझगांय गांव के पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अन्नू कुमारी को खडग़पुर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है। भागलपुर रेफर हुए जख्मी छात्र-छात्राओं की भी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

ग्रामीणों का आक्रोश झेलते रहे पदाधिकारी

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत और छह जख्मी की सूचना मिलने के बाद हवेली खडग़पुर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, बीडीओ पंकज दीक्षित, सीओ संतोष कुमार, हवेली खडग़पुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। आक्रोशित लोग पदाधिकारियों के बातों को सुनने को तैयार नहीं थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों के गुस्से को शांत करवाया गया। उपरांत पदाधिकारी व पीडि़त परिवार के बीच शांतिपूर्ण वह सफल वार्ता हुई।

न ट्रैफिक पुलिस और न यातायात पर नियंत्रण

मुंगेर जिले के सदर अनुमंडल को छोड़कर खडग़पुर अनुमंडल और तारापुर अनुमंडल में ट्रैफिक पुलिस नहीं है। इस कारण ट्रैफिक नियमों का सही से पालन भी नहीं होता। खडग़पुर- गंगटा मुख्य मार्ग स्थित नजरी गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्गों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि मार्गो पर ट्रक और हाइवा चालक काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं। मार्ग पर ब्रेकर नहीं रहने के कारण चालक मनमाने रूप से अपने वाहन को चलाते हैं। परिणाम स्वरूप आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार को भी रायपुरा के समीप एक सूमो चालक द्वारा बाइक सवार युवक के बाइक में ठोकर मार दी थी। जिस कारण एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मां-पिता के अरमानों पर फिरा पानी

सड़क दुर्घटना में चालक समेत विद्यार्थियों की हुई मौत के बाद विद्यार्थियों के माता पिता के सपनों पर पानी फिर गया। मृतक छात्र-छात्रा के माता-पिता ने बताया कि वे सभी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवा कर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे। बच्चों ने भी पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बनने का सपना भी देखा था, लेकिन मंगलवार को हुई घटना के बाद सारे सपने पर पानी फिर गया। सभी मृतक छात्र छात्रा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्रा थे, प्रतिदिन हवेली खडग़पुर आकर कोङ्क्षचग करते थे। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

सड़क जाम के कारण राहगीरों को हुई परेशानी

सडक दुर्घटना में हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा खडग़पुर- गंगटा मुख्य मार्ग लगभग छह घंटे तक जाम रहा। जाम के कारण इन मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई यात्रियों को आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का भी शिकार होना पड़ा है। सड़क जाम के कारण खडग़पुर गंगटा मुख्य मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई।

आश्रितों को पांच-पांच लाख मुआवजा

हवेली खडगपुर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता व सीओ संतोष कुमार ङ्क्षसह ने संयुक्त रूप से बताया कि मृतक के स्वजनों को परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीस हजार रुपया का चेक तत्काल दिया गया है। सरकार के प्रावधान के मुताबिक मृतक के स्वजनों को पांच- पांच लाख रुपया मिलेगा। वहीं पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए मृतक के स्वजनों को तीन-तीन हजार रुपया दिया गया है। मृतक के स्वजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी

अग्निशमन कर्मियों को ग्रामीणों ने नहीं बुझाने दी आग

सड़क दुर्घटना में नजरी गांव के समीप ग्रामीणों ने ट्रक और आटो में आग लगा दी। आग की सूचना मिलने पर जब अग्निशमन कर्मी अपने वाहन को लेकर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने आग नहीं बुझाने दिया। वैसी स्थिति में सड़क के किनारे अग्निशमन कर्मियों ने अपने वाहन को खड़ा कर दिया और धू-धू कर ट्रक और ऑटो जलकर खाक हो गई। आगलगी के कारण वाहनों से निकल रही आग की लपटों से कोई अनहोनी घटना घटित नही हो जाए परिणाम स्वरूप प्रशासनिक पदाधिकारी दोनों छोर पर खड़े होकर वाहन के पास नहीं जाने की लोगों से अपील कर रहे थे।

आटो चालक के ज‍िंदा होने की अफवाह पर अफरातफरी

घटनास्थल पर उस वक्त अजीबोंगरीब स्थिति पैदा हो गई जब खबर फैली कि आटो चालक मनीष कुमार उर्फ चीकू जीवित है। घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों को स्वजनों ने बताया कि राय टोला बनाहरा गांव के आटो चालक मनीष कुमार की धड़कन चल रही है। सूचना मिलने के बाद अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद नवल किशोर, राजेश कुमार, चंदन कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी तुरंत आटो चालक चालक मनीष कुमार को खडग़पुर अस्पताल ले गए, लेकिन जहां जांच की गई तो बात झूठी निकली और चिकित्सकों ने मृत बताया।

अज्ञात ट्रक चालक उप चालक के विरुद्ध केस दर्ज

घटना के बाद मृतक के पिता मोहनपुर गांव पप्पू शर्मा के आवेदन के आलोक में गंगटा थाना में अज्ञात ट्रक चालक व उप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हवेली खडग़पुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक कहां की है और फरार हुए ट्रक चालक व उप चालक का पता लगाया जा रहा है। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.