Move to Jagran APP

कटिहार में जिला परिषद के इतने सीटों के लिए शिक्षकों की बहाली शुरू, पूरी जानकारी इस खबर में

कटिहार में जिला परिषद में 485 सीट पर शिक्षक नियोजन के लिए शुरू हुआ आवेदन। जिला परिषद कार्यालय में काउंटर पर पूर्वाह्न 11 से अपराह्न चार बजे तक जमा होगा आवेदन। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की नहीं है आवश्यकता।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 05:49 PM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 05:49 PM (IST)
कटिहार में जिला परिषद के इतने सीटों के लिए शिक्षकों की बहाली शुरू, पूरी जानकारी इस खबर में
कटिहार में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू है।

जागरण संवाददाता, कटिहार। छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू की गई। इसके तहत जिला परिषद में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के लिए रिक्त 485 सीट के लिए आवेदन लिया जा रहा है। माध्यमिक में 284 एवं उच्च माध्यमिक में 201 रिक्ति है। जिला परिषद में आवेदन के लिए काउंटर बनाया गया है। काउंअर पर पूर्वाह्न 11 से अपराह्न चार बजे तक आवेदन जमा होगा। नियोजन के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

loksabha election banner

26 सितंबर 2019 तक नियुक्ति संबंधी अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जो बीएड सत्र 2016-18 तक में नामांकित रहते हुए उत्तीर्ण हुए हैं तथा जिनका परीक्षाफल 26 सितंबर 2019 तक प्रकाशित हो गया है, वे भी संशोधित शिड्यूल के तहत शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे। रोस्टर में 30 जून 2019 तक की अवधि में उपलब्ध रिक्ति को शामिल किया गया है। माध्यमिक में सिर्फ उर्दू में दो सीट को जोड़ा गया है। इसमें एक सीट यूआर और एक सीट इबीसी कोटि के लिए निर्धारित है। माध्यमिक में उर्दू विषय में अब 18 सीट पर बहाली होगी।

जिला परिषद में इसके लिए पूर्व में 27 अगस्त से 26 सितंबर 2019 तक आवेदन लिया गया था। माध्यमिक में 282 पद के विरूद्ध 1360 आवेदन एवं उच्च माध्यमिक में 201 पदों के लिए 65 आवेदन प्राप्त हुआ था।

माध्यमिक में 284 सीट

जिला परिषद में माध्यमिक में कुल 284 रिक्ति है। ललित कला में आठ, नृत्य में 14, संगीत में 12, उर्दू में 18, सामाजिक विज्ञान में छह, विज्ञान में 41, संस्क़ृत में 17, शारीरिक शिक्षा में एक, गणित में 33, अंग्रेजी में 68, बंगला में दो और हिंदी में 64 सीट है।

उच्चतर माध्यमिक में संगीत में 16, कंप्यूटर में तीन, जंतु विज्ञान में एक, वनस्पति शास्त्र में एक, रसायन विज्ञान में 18, गणित में 19, भौतिकी विज्ञान में 19, अर्थशास्त्र में एक, भूगोल में 12, गृहविज्ञान में 11, दर्शनशास्त्र में दो, राजनीतिशास्त्र में पांच, प्राणी विज्ञान में 19, अंग्रेजी में 20, उर्दू में तीन, ङ्क्षहदी में 20, समाजशास्त्र में 20, लेखा शास्त्र में पांच, इंटरप्रेन्योर में पांच और बंगला में एक सीट है।

17 सितंबर तक लिया जाएगा आवेदन

शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन 17 सितंबर तक लिया जाएगा। औपबंधिक मेधा सूची 18 से 29 सितंबर तक तैयार किया जाएगा। नियोजन समिति से इसका अनुमोदन पांच अक्टूबर तक एवं औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन आठ अक्टूबर को किया जाएगा। औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति 11 अक्टूबर से तीन नवंबर तक ली जाएगी। आपत्ति का निराकरण 19 नवंबर तक एवं मेधा सूची का प्रकाशन 22 नवंबर को किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.