भागलपुर [जेएनएन]। मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम पीके मिश्रा हंसडीहा जाने के क्रम में स्टेशन का निरीक्षण किया। पार्सल कार्यालय के पास बन रहे नए अतिथि लाउंज (वीआइपी कक्ष) का निरीक्षण किया। प्रभारी डीआरएम ने कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। पांच दिन के अंदर अतिथि लाउंज को पूरी तरह तैयार कर दें। इसके बाद डीआरएम प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टूटी टाइल्स को देखकर भड़क गए। इस दौरान एरिया ऑफिसर आलोक कुमार, चीफ यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार, सीआइटी आरएन पासवान, आइओडब्ल्यू एके भगत सहित अन्य रेल कर्मी थे।
375 बेटिकट पकड़ाए, 1.66 लाख जुर्माना वसूला
टिकट चेकिंग से बिना टिकट सफर करने वालों की बेचैनी बढ़ गई है। जंक्शन पर चले टिकट चेकिंग अभियान में 375 लोग बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इसमें से कई महिलाएं भी शामिल थी। सभी से जुर्माना के रूप में 1.66 लाख जुर्माना लिया गया। सीआइटी आरएन पासवान ने बताया कि सुबह आठ से शाम छह बजे तक अप और डाउन में आने वाली सभी ट्रेनों को जांच किया गया। इस दौरान टीटी का स्कावयड दस्ता और बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान थे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।