Move to Jagran APP

बिहार बंद को लेकर लखीसराय में प्रदर्शन जारी, रेलवे स्‍टेशन के बाहर जुटे हैं छात्र संगठन

Bihar Bandh News Update Today बिहार बंद को लेकर लखीसराय में प्रदर्शन जारी है। रेलवे स्‍टेशन के बाहर विभिन्‍न छात्र संगठन के लोग जुटकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले उनलोगों ने बैनर पोस्‍टर के साथ शहर में भी...

By Abhishek KumarEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:03 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:03 PM (IST)
बिहार बंद को लेकर लखीसराय में प्रदर्शन जारी, रेलवे स्‍टेशन के बाहर जुटे हैं छात्र संगठन
Bihar Bandh News Update Today: बिहार बंद को लेकर लखीसराय में प्रदर्शन जारी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर।  रेलवे भर्ती बोर्ड के नन टेक्‍नीकल पापुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी के रिजल्‍ट में गड़बड़ी को लेकर आज शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया गया है। लखीसराय में बिहार बंद को लेकर  संगठनों ने शहर में लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है। रेलमंत्री का आश्वासन मिलने के कारण छात्र संगठन ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम नहीं करने का निर्णय लिया है। लखीसराय रेलवे स्टेशन के बाहर छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वे लोग बैनर के साथ शहर में विरोध मार्च करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

prime article banner

बिहार बंदी को लेकर रेलवे अलर्ट है। लखीसराय जिला अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। इसके साथ रेल पुलिस भी मुस्तैद है। जिला मुख्यालय में अबतक बंदी का कोई असर नहीं है। बाजार खुले हुए हैं। वाहनों का परिचालन जारी है। अबतक किसी भी रेलवे स्टेशन या सड़क पर आंदोलनकारी नहीं आए हैं।

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर रेल डीएसपी इमरान परवेज, किऊल रेल थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में रेल पुलिस के जवान प्लेटफार्म पर गश्ती कर रहे हैं। लखीसराय थाना के एसआई अतहर रब्बानी भी स्टेशन पर मौजूद हैं। सुबह से डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, अप में झाझा-पटना ईएमयू ट्रेन का परिचालन हुआ है। शहर के शहीद द्वार के पास भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा बड़हिया, अभयपुर, कजरा, मननपुर आदि रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.