Move to Jagran APP

मेला में उपद्रवी तत्वों पर सीसीटीवी से निगरानी करेगी पुलिस, जारी किया मोबाइल नम्बर

आज से मेले के दौरान 24 घंटे शहर की सुरक्षा चाक चौबंद होगी। सभी संवेदनशील स्थानों पर जिला पुलिस, होमगार्ड, बीएमपी, रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा नियंत्रण फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 09:55 PM (IST)Updated: Thu, 18 Oct 2018 12:48 PM (IST)
मेला में उपद्रवी तत्वों पर सीसीटीवी से निगरानी करेगी पुलिस, जारी किया मोबाइल नम्बर
मेला में उपद्रवी तत्वों पर सीसीटीवी से निगरानी करेगी पुलिस, जारी किया मोबाइल नम्बर

भागलपुर (जेएनएन)। आज से मेले के दौरान 24 घंटे शहर की सुरक्षा चाक चौबंद होगी। इसके लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर जिला पुलिस, होमगार्ड, बीएमपी, रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा नियंत्रण फोर्स को तैनात कर दिया गया है। शहर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कंट्रोल रुम से निगरानी की जाएगी। पुलिस की विशेष नजर शहर उपद्रवी तत्वों पर होगी। जो मेला में किसी भी प्रकार से खलल डाल सकते हैं। शहर में मेला घूमने आए लोग अपने वाहनों को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर, बड़ी पोस्ट ऑफिस से सदर अस्पताल तक सड़क किनारे तथा डिक्सन मोड़ के पास पार्क कर सकते हैं।

loksabha election banner

दीपनगर चौक से खलीफाबाग चौक की ओर जाने वाले वाहनों को खरमनचक रोड में सुरक्षित स्थान पर लगाना होगा। इसके अलावा नया बाजार से कोतवाली चौक की ओर जाने वाले वाहन को चौक से पूर्व लगाए गए बैरियर से पूर्व सुरक्षित स्थान पर लगाना होगा। वहीं जगह जगह लगाए गए बैरियर के बाद चार पहिया और दो पहिया वाहन का प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा हर चौक चौराहों पर पुलिस जवानों का नियुक्त किया गया है।

इन बातों का रखें ध्यान 

- मेला घूमने आने वाली महिलाएं और युवतियां महंगे जेवर पहनकर भीड़ में ना जाएं

- बच्चों को साथ ले जाने वाले लोग भीड़ में उनका हाथ पकड़ हमेशा साथ रखें

- मेले की भीड़ में मोबाइल और पर्स को लेकर विशेष रुप से सतर्क रहें और निगरानी करें

- छोटे बच्चों के पॉकेट में सादे कागज पर मोबाइल नंबर लिखकर डाल दें, जो गुम होने की स्थिति में काम आएंगे

- मेला में किसी के गुम हो जाने की सूचना तत्काल नजदीकी मेला कमिटी के कार्यालय को दें

- किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर नजदीकी पुलिस वाले से संपर्क कर वरीय अफसरों को सूचना दें

- मेले के दौरान किसी भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु पर नजर पडऩे पर पुलिस को सूचित करें

- मेले में भीड़ के बीच किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, उसकी सत्यता की जांच कार्यालय से कर लें

- किसी भी विशेष परिस्थिति में तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दें

- मेला घूमने आने पर अपने वाहनों को चिह्नित पार्किंग में ही खड़ी करें और बाइक में डबल लॉक का प्रयोग करें

मेले के दौरान आपात स्थिति में इन नंबरों पर दें इन नंबरों पर सूचना

एसएसपी : 9431800003

सिटी डीएसपी : 9431800031

ट्रैफिक थाना : 9473266751

कोतवाली : 9431822624

इशाकचक : 9431822600

मोजाहिदपुर : 9431822622

आदमपुर : 9431822607

तिलकामांझी : 9431822606

बरारी : 9431822623

जीरोमाइल : 9431822618

विश्वविद्यालय ओपी : 9470772335

नाथनगर : 943182261

जीआरपी : 9431822704

सबौर : 9431822609


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.