Move to Jagran APP

PM Kisan Samman Nidhi: बांका में 77 हजार आवेदन रद, दो लाख 17 हजार किसानों को मिल रहा सम्‍मान

बांका में दो लाख 17 हजार किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं 77 हजार किसानों के आवेदनों को रद कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 37 हजार आवेदन विभिन्‍न स्‍तरों पर लंबित हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 09:29 AM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi: बांका में 77 हजार आवेदन रद, दो लाख 17 हजार किसानों को मिल रहा सम्‍मान
बांका में दो लाख 17 हजार किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।

संवाद सूत्र, बांका। किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत किसानाें को साल में तीन बार दो हजार रुपये के हिसाब से खातें में भेजी जाती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से जिले में 39 हजार आवेदन लंबित हैं। इसमें से सबसे अधिक सीओ स्तर पर 26 हजार 921 आवेदन अधर में लटका हुआ है।

loksabha election banner

ज्ञात हो कि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से छोटे किसानों को काफी लाभ मिलता है। सरकार की इस योजना से छोटे किसानों को फसल के बोआई से लेकर कटाई तक होने वाले खर्च के लिए किन्हीं के आगे हाथ पसारना नहीं पड़ता है। इससे किसान अपनी खेती आसानी से कर सकते हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण 39 हजार किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

सीओ स्तर पर सबसे अधिक आवेदन लंबित

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने में सबसे बड़ी बाधक सीओ है। सीओ के पास 27 हजार 774 आवेदन लंबित हैं। जबकि कृषि समन्वयकों के पास नौ हजार 350 और एडीएम स्तर पर दो हजार 184 आवेदन लंबित है। इसके साथ ही विभिन्न कारणों से 77 हजार 64 आवेदन रद कर दिए गए हैं। इसमें सबसे अधिक सीओ स्तर से 50 हजार 44 आवेदन, कृषि समन्वयक स्तर से 25 हजार 741 आवेदन और एडीएम स्तर से एक हजार 239 आवेदन रद किए गए हैं। इस तरह से लंबित और रद आवेदन की बात करें तो एक लाख 16 हजार 114 ओवदन हैं।

प्रखंडवार सीओ के पास लंबित आवेदन एवं मिल रहा लाभ

प्रखंड लंबित आवेदन लाभ

अमरपुर 144 13387

बांका 15 21279

बाराहाट 1667 13540

बौंसी 6426 17220

बेलहर 377 22650

चांदन 3323 26054

धोरैया 5445 21980

फुल्लीडुमर 1627 15584

कटोरिया 2736 34584

रजौन 3058 16814

शंभुगंज 2103 14812

कोट:

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत छोटे किसानों को लाभ दिया जाता है। ताकि छोटे किसानों को खेती में होने बाले खर्च के लिए साहूकारों के आगे हाथ न फैलाना पड़े। इसमें गलत तरीके से भी लाभ लेने के लिए आवेदन कर देते है। ऐसे में आवेदन की तीन स्तर से जांच होने के बाद ही उनकी रिपोर्ट आगे भेजी जाती है।

विष्णुदेव कुमार रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.