भागलपुर। आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय अराड़ धुआबे में शिक्षकों और छात्राओं ने 200 पौधे लगाए। सभी ने इसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने पौधा रोपण, वृक्ष, जंगल और पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से अपने-अपने घर में एक-एक पौधा लगाकर उसकी सेवा और रक्षा की अपील की। 10 सूत्री मागों को लेकर छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने दिया धरना
संवाद सूत्र, कहलगाव : शकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगाव में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संघ ने धरना दिया। धरनार्थियों ने बंद कॉमन रूम फिर से खोलने, भौतिकी विभाग के सामने शेड लगाने, शौचालय की नियमित सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, छात्र संघ को कार्यालय आवंटित करने, कामन रूम में समाचार पत्र, खेल सामग्रियों की व्यवस्था करने, महिला छात्रावास बनाने, छात्र संघ का बैंक खाता खुलवाने, कॉलेज में लगे सीसीटीवी ठीक कराने की मांग की। धरनार्थियों ने एक ज्ञापन प्राचार्य को दिया। नेतृत्व छात्र संघ के अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने किया। इस अवसर पर विवि प्रतिनिधि सौरभ श्रीवास्तव, सचिव काजल कुमारी, मिथुन कुमार, दीपक साह, राजीव रंजन, नन्दन वर्मा, मानष कुमार झा, मनीषा चौरसिया, नीतू, परवीन, पूजा, अंशु, खुशबू, शालिनी, पायल आदि उपस्थित थे।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे