Move to Jagran APP

Corona effect : मास्क में खोई हंसी, आंखों में खुशी की जगह खौफ

मुंगेर में 90 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 82 जमालपुर से हैं। स्थिति समझी जा सकती है। मंगलवार को भी सड़कें वीरान थीं। बीच-बीच में एंबुलेंस व सायरन की आवाज सन्नाटा तोड़ रही थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 02:41 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 02:41 PM (IST)
Corona effect : मास्क में खोई हंसी, आंखों में खुशी की जगह खौफ
Corona effect : मास्क में खोई हंसी, आंखों में खुशी की जगह खौफ

मुंगेर [केएम राज]। इबादत का महीना रमजान शुरू हो गया है। जमालपुर के अल्पसंख्यक बहुल सदर बाजार, वलीपुर, मोहनपुर, खलासी मुहल्लों में रमजान के समय बीते वर्षों में चहल-पहल रहती थी। इस बार इन इलाकों में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है। चेहरों पर हंसी की जगह मास्क है और आंखों में खुशी की जगह खौफ। यह कोरोना का कहर है। मुंगेर जिले में 90 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 82 जमालपुर से ही हैं। स्थिति समझी जा सकती है। मंगलवार को भी सड़कें वीरान थीं। बीच-बीच में एंबुलेंस और सायरन की आवाज सन्नाटा तोड़ रही थी। इन आवाजों को सुन घरों में बंद लोग खिड़की से बाहर झांकते हैं और फिर खिड़की भी बंद हो जाती है। पिछले दो सप्ताह से ऐसा ही नजारा दिख रहा है।

loksabha election banner

बैरिकेडिंग में सील है इलाका : सभी गलियों और मुहानों की बैरिकेङ्क्षडग की गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगा है। पुलिस पहरेदारी कर रही है। बार-बार माइक से घोषणा की जा रही है कि लोग घरों में रही रहें। बेवजह आने-जाने की इजाजत किसी को नहीं है। सभी घरों के दरवाजे बंद हैं। कुछ लोग छत की रेङ्क्षलग से झांक रहे हैं। गश्त लगाते जवान उन्हें भी घर के अंदर रहने की हिदायत देते हैं।

सायरन सुनते ही झांकने लगे लोग : कोरोना के कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित सदर बाजार मुहल्ले के दोनों छोरों पर दो पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद हैं। पुलिस की दो जिप्सियां भी लगी हैं। बीच वाली गली के बाहर एंबुलेंस की आवाज गूंजती है। जिला प्रशासन की टीम एक संदिग्ध की पहचान के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी में जुटी है। संदिग्धों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

दुकानें बंद, सब्जी मंडी में सन्नाटा : मुहल्ले से थोड़ी दूरी पर सजने वाले बाजार में भी सन्नाटा है। पहले सुबह सब्जी की दुकान खुलती थी, तो लोग सड़क पर दिखते थे। अब दुकानें बंद हैं और गलियों में सन्नाटा। सफईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस को छोड़कर यहां कोई नहीं दिखता।

आशा भरी नजरों से देख रहे रोजेदार : सन्नाटे के बीच रोजेदार राहत की आस में है। कोई आए तो मदद कर दे। अभी लोगों के लिए पुलिस किसी रहनुमा से कम नहीं है। राहत बांटने पुलिस पहुंच गई है। जरूरतमंदों को घर-घर राहत पहुंचाया जा रहा है।

हालात भयावह, सहमे लोग : नगर परिषद जमालपुर के चार वार्ड 18, 20, 21 व 23 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ग्रसित हैं। धीरे-धीरे यह संक्रमण कई वार्डो को अपनी चपेट में लेने के लिए अपना दायरा बढ़ा रहा है। जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या बढ़ रही है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिन जमालपुर के लिए और परेशानी पैदा कर सकते हैं।

शारीरिक दूरी अपनाकर अदा की जा रही नमाज : रेड जोन मे तब्दील सदर बाजार इलाकों में मुसलमान भाई अपने घरों में रहकर शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए पांचों वक्त रमजान की नमाज अदा कर रहे हैं। रोजेदारों ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम लोग पवित्र मन से घर, परिवार व समाज की शांति को लेकर नमाज अदा कर रहे हैं।

आकड़ों पर एक नजर

- 15 अप्रैल : एक 60 वर्षीय जमाती पॉजिटिव

- 16 अप्रैल : जमाती के घर के नौ सदस्य पॉजिटिव

- 18 अप्रैल : पूर्व वार्ड पार्षद, दूध एवं सब्जी विक्रेता यानी कुल तीन पॉजिटिव

- 21 अप्रैल : सदर बाजार के सात हुए पॉजिटिव

- 23 अप्रैल : सदर बाजार में चार हुए पॉजिटिव

- 24 अप्रैल : सदर बाजार, वलीपुर, मोहनपुर, छलिया गली के कुल 30 लोग मिले पॉजिटिव

- 25 अप्रैल : सदर बाजार के तीन लोग मिले पॉजिटिव

- 26 अप्रैल : सदर बाजार के तीन पॉजिटिव

- 26 अप्रैल : सदर बाजार, जमालपुर के पांच संक्रमित ठीक होकर घर लौटे

- 27 अप्रैल : सदर बाजार एवं जमालपुर के कुल 22 मिले पॉजिटिव

- कुल कोरोना मरीजों की संख्या : 82

- जमालपुर में कोरोना एक्टिव केस 77

- ठीक हुए : 05

- जमालपुर में क्वारंटाइन केंद्र की संख्या : 02

- आइसोलेशन वार्ड : 01

- घर-घर में हो रहे कोरोना सर्वे : 1 लाख 79 हजार 150 की जांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.