Move to Jagran APP

PAT 2020 Result: बीएनएमयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, 53.95 फीसदी परीक्षार्थी क्वालीफाइड

PAT 2020 Result बीएन मंडल विवि (बीएनएमयू) में पीएचडी एडमिशन टेस्ट PAT 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पैट 2020 के रिजल्ट में 53.95 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। 18 विषयों में 2442 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 12:00 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 12:00 PM (IST)
PAT 2020 Result: बीएनएमयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, 53.95 फीसदी परीक्षार्थी क्वालीफाइड
PAT 2020 Result: Result of PhD Admission Test released in BNMU

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि में गुरुवार को पीएचडी एडमिशन टेस्ट PAT 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि कुलपति डा. आरकेपी रमण के निर्देश पर रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। पैट 2020 के रिजल्ट में 53.95 फीसदी परीक्षार्थी क्वालीफाइड हुए हैं, जबकि 46.05 फीसदी परीक्षार्थी डिसक्वालीफाइड घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 27 अगस्त को संपन्न हुई परीक्षा में कुल 18 विषयों में 2442 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

loksabha election banner

जिसमें 772 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1640 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 1640 परीक्षार्थियों में 901 क्वालीफाइड हुए जबकि 769 परीक्षार्थी डिसक्वालिफाइड रहे। निर्धारित समय से पैट 2020 का रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों ने खुशी जाहिर की है। बीएनएमयू में आयोजित पैट 2020 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. आरपी राजेश ने बताया कि 18 विषयों के लिए परीक्षा हुई थी। होम साइंस विभाग में सीट खाली नहीं रहने के कारण इस विषय के लिए परीक्षा नहीं हुई। उन्होंने बताया कि फिजिक्स में 116 छात्रों में 52 छात्र सफल रहे। केमिस्ट्री में 104 छात्रों में 28, बाटनी में 45 में 16 छात्र क्वालीफाइंग हुए।

जुलाजी में 176 छात्रों में 68, मैथेमेटिक्स में 102 छात्रों में 18 छात्र क्वालीफाइड हुए। ङ्क्षहदी में 294 छात्रों में 76 छात्र, इंग्लिश में 177 छात्रों में 98 छात्र और मैथिली विषय में 22 छात्रों में 10 छात्र सफल रहे। उर्दू में 57 छात्रों में 20, संस्कृत में 14 छात्रों में चार, साइकोलाजी में 120 में 47 छात्र सफल रहे। हिस्ट्री में 546 छात्रों में 234 छात्र, इकोनोमिक्स में 143 में 59 छात्र क्वालीफाइड हुए। सोसियोलाजी में 131 में 46 छात्र सफल रहे। फिलोसाफी में 24 में 12, पोलिटिकल साइंस में 181 में 55, कामर्स में 88 में ज्योग्राफी में 102 छात्रों में 29 छात्रों को क्वालीफाइंग मिला है। 29 छात्र और ज्योग्राफी में 102 छात्रों में 29 छात्रों को क्वालीफाइंग मिला है।

पैट 2020 के रिजल्ट में 901 स्टूडेंट्स क्वालीफाई घोषित

उन्होंने कहा कि पैट 2020 के रिजल्ट में 901 स्टूडेंट्स को क्वालीफाई घोषित किया गया है। स्टूडेंट्स यूआइएमएस पोर्टल के वेबसाइट पर अपने लागिन आइडी से रिजल्ट देख सकते हैं। पैरवी पर लगाम लगाने के लिए पैट 2020 के सेकंड पेपर (थ्योरी पेपर) की जांच में बारकोङ्क्षडग की प्रक्रिया अपनाई गई थी। विश्वविद्यालय के सेंट्रल पुस्तकालय में निष्पक्ष रूप से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया। मूल्यांकन के दौरान बाहरी लोगों को पुस्तकालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

करीब 15 दिनों ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हो गई। वहीं 100 माक्र्स के ओएमआर सीट का मूल्यांकन कम्प्यूटर से कराया गया। कहा कि 18 विषयों के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 आयोजित की गई। इसमें 18 विषयों के लिए 392 सीट निर्धारित है। इसके लिए 2442 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया। वहीं अप्लाई यूएमाआइएस पोर्टल पर आनलाइन मोड में कराई गई। इंट्रेंस एग्जाम 27 अगस्त 2021 को बीएनएमयू के नार्थ कैंपस के परीक्षा भवन व पीजी डिपार्टमेंट में संपन्न हुई थी। इसमें कोसी सहित बिहार के अन्य जिलों के अभ्यर्थी के साथ साथ पड़ोसी राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.