Move to Jagran APP

बांका में सावा लाख गरीबों का मिलेगी अपनी छत, 54 हजार घर बनकर तैयार, इस तरह अाप कर सकते हैं शिकायत

बांका में इस साल करीब सावा लाख लोगों को अपनी छत मिल जाएगी। अभी तक 54 हजार लोगों का घर बन कर तैयार हो गया है। साथ ही करीब 98 हजार लाभुकों को प्रथम किस्‍त की राशि जारी कर दी गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 12:27 PM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 12:27 PM (IST)
बांका में सावा लाख गरीबों का मिलेगी अपनी छत, 54 हजार घर बनकर तैयार, इस तरह अाप कर सकते हैं शिकायत
बांका में इस साल करीब सावा लाख लोगों को अपनी छत मिल जाएगी।

जागरण संवाददाता, बांका।  प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। जिले में अब तक 54 हजार गरीब परिवारों को अपना घर मिल चुका है। इस योजना के तहत एक लाख 26 हजार 65 लोगों को लाभ दिया जाना है। आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंडों में हर बुधवार को आवास दिवस का आयोजन कर लाभुकों को प्रेरित किया जा रहा है।

loksabha election banner

एमआईएस ऑफिसर मु. महफूज अंसारी ने बताया कि जिला में आवास योजना का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए हर बुधवार को सभी प्रखंडों में आवास दिवस मनाया जाता है। इस दौरान आवास सहायक द्वारा लोगों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया जाता है। वैसे, लाभुक जिनके पास आवास निर्माण के लिए अपनी भूमि नहीं है। वैसे लाभुकों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के अंतर्गत 60 हजार रुपया भूमि क्रय करने के लिए दिया जाता है। भूमि क्रय के पश्चात वैसे लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है। जिला में एक लाख 26 हजार 65 लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। इसमें से एक लाख 943 लाभुकों का जियो टैगिंग हो गया है। इसके साथ ही 98 हजार 571 लोगों को प्रथम किस्त की राशि, 73 हजार 127 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि और 52 हजार लाभुकों को तीनों किस्त की राशि दी गई है। इसमें से 54 हजार 382 लाभुकों का घर पूरा हो गया है।

पीएम आवास योजना के लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7779816866 जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन कर लाभुक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद उनकी शिकायत का तुरंत ही निपटारा किया जाएगा। साथ ही आवास सहायक सहित अन्य पदाधिकारी पिछड़े गांवों में कैप के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। रवि प्रकाश, डीडीसी, बांका

प्रखंड वार प्रथम किस्त एवं पूर्ण आवास की स्थिति

 प्रखंड प्रथम किस्त पूर्ण आवास

अमरपुर -7682 4629

बांका -9142 4823

बाराहाट -6772 4290

बौंसी -10420 5971

बेलहर -7609 4630

चांदन -11377 5453

धोरैया -11870 7144

फुल्लीडुमर -5925 3358

कटोरिया -11059 5092

रजौन -10286 5442

शंभुगंज- 6429 3550


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.