भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर-सुल्तानगंज स्टेशन स्थित अब्जुगंज रेल फाटक को इंटरलॉक सिग्नल सिस्टम से लैस कर दिया गया है। इसके लगने से अब ट्रेन चालक को रेल फाटक बंद और खुला होने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। इससे फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
दरअसल, अब्जुगंज फाटक पर पहले नन इंटरलॉक सिस्टम से काम होता था। इसके तहत गेट मैन को स्टेशन से ट्रेन खुलने या गुजरने पर गेट बंद करने की सूचना मिलती थी। इसके बाद गेटमैन फाटक को बंद करता था। कभी-कभी फाटक के दोनों ओर वाहनों का दवाब ज्यादा होने के कारण फाटक देर से बंद करने की नौबत आ जाती थी। इस कारण ट्रेन को स्टेशन पर ही रोकना पड़ता था। लेकिन, इंटरलॉक सिस्टम लगने के बाद यह नौबत नहीं आएगी। गेटमैन को खुद सूचना मिल जाएगी।
दोनों ओर लगा सिग्नल
रेल फाटक के दोनों ओर सिग्नल लगाए गए हैं। इस सिग्नल का फायदा लोगों को होगा। ट्रेन गुजरने के दौरान सिग्नल लाल रहेगा। वहीं, ट्रेन आगमन नहीं होने पर सिग्नल पीला रहेगा। ऐसे में लोग आराम से वाहन फाटक कर सकेंगे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।