Move to Jagran APP

दशहरा बाद आएंगे नीतीश कुमार! लालू यादव भरेंगे हुंकार, लोकतंत्र के त्योहार पर तारापुर होगा गुलजार

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 तारापुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सत्तापक्ष और विपक्ष दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसी प्रतिष्ठा के लिए कई दिग्गज तारापुर की धरती पर उतरेंगे...

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 04:56 PM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 04:56 PM (IST)
दशहरा बाद आएंगे नीतीश कुमार! लालू यादव भरेंगे हुंकार, लोकतंत्र के त्योहार पर तारापुर होगा गुलजार
बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021: तारापुर की धरती पर महासंग्राम...

मनोज मिश्र, तारापुर (मुंगेर)। बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021: तारापुर निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। JDU कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं RJD भी डोर-टू-डोर पहुंच रही है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल लगातार कैंपेनिंग और लोगों से रूबरू होते दिखाई दे रहीं हैं। कांग्रेस-लोजपा(रामविलास) उम्मीदवार भी लोगों के बीच जा रहे हैं। मतदाताओं के बीच कई मुद्दे ज्वलंत कर गोलबंद करने की तैयारी में विपक्ष है तो वहीं एनडीए उम्मीदवार सरकार की योजनाएं गिना रहा है। बात स्टार प्रचारकों की करें तो तारापुर उपचुनाव में शहीदों की धरती पर कई दिग्गज हुंकार भरते नजर आएंगे। सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, जमुई सांसद चिराग पासवान, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर तैयारियां अभी से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

loksabha election banner

जुटाई जाएगी भीड़

दिग्गजों के आगमन को लेकर सभी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता अभी से तैयारी कर रहे हैं। लोगों को सपोर्ट करने और अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। तारापुर के रण क्षेत्र में जातिगत समीकरण को साधने की कवायद भी की जा रही है। इसकी बानगी कांग्रेस के उम्मीदवार के चयन से दिखाई देती है। आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े राजेश मिश्रा को 10466 से ज्यादा वोट मिले थे। राजद से अलग होकर कांग्रेस ने इस बार राजेश मिश्रा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। यह देखना दिलचस्प होगा की वोट को कितना अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं। इन्हें जितना ज्यादा वोट मिलेगा राजग खेमा की चिंता बढ़ेगी।

तारापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कई अवसरों पर यह साबित किया है कि उन्हें बाहरी प्रत्याशी पसंद नहीं है। यही वजह है कि राजद को पिछली बार हार हुई थी। लोजपा (रामविलास) ने जमुई के कुमार चंदन को प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी की व्यक्तिगत पहचान क्षेत्र में नहीं है। ऐसे में वह राजग प्रत्याशी को पराजित करने के लिए सवर्ण मतों में कितना सेंधमारी कर यह समय बताएगा। प्लूरल्स पार्टी ने वशिष्ठ नारायण को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वशिष्ठ नारायण वायु सेना से अवकाश के बाद सामाजिक कार्यों में गहन रुचि रखते हैं।

राेचक होगा मुकाबला

राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी, बिहार जस्टिस पार्टी के मु. जसीम, निर्दलीय अंशु कुमारी, शिव गांधी, संजय कुमार, दीपक कुमार और धर्मेंद्र कुमार भी चुनाव मैदान में खड़े हैं। संजय कुमार ने राजद की सदस्यता ले ली है और नाम वापसी की घोषणा की है। चुनावी समर में राजग, राजद, कांग्रेस, लोजपा ने स्टार प्रचारकों ने क्षेत्र में ताकत झोंक दी है। अभी तक कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन राजद ने संजय कुमार को सदस्यता ग्रहण करवा दी है। पटना में निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा है कि वो अपना नामांकन वापस ले लेंगे।

मुख्यमंत्री की सभा दशहरा बाद, तेजस्वी करेंगे कैंप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई चुनावी सभा अंतिम सप्ताह में होनी हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तारापुर में कैंप करने वाले हैं। आखरी समय में राजद सुप्रीमो लालू यादव के भी चुनाव प्रचार में आने की संभावना है। राजद ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में टाप पर रखा है। कहा ये भी जा रहा है कि शायद लालू यादव वर्चुअली (जैसे अभी तक) सभाओं को संबोधित करें। कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी हैं। उनकी छवि अच्छी है। पार्टी अपने स्टार प्रचारकों को यहां लगाएगी। लोजपा के तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद चिराग पासवान खुद कई सभा कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.