Move to Jagran APP

NISHTHA : भागलपुर जिले के 6210 शिक्षक ऑनलाइन ट्रेनिंग में लेंगे भाग, 16 अक्टूबर से होगा प्रशिक्षण

NISHTHA शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार और एनसीइआरटी न्यू दिल्ली के संयुक्‍त तत्‍वावधान में शिक्षा के गुणात्मक विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे देश में प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8) में कार्यरत सभी शिक्षकों को निष्ठा NISHTHA प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 03:36 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 03:36 PM (IST)
NISHTHA : भागलपुर जिले के 6210 शिक्षक  ऑनलाइन ट्रेनिंग में लेंगे भाग, 16 अक्टूबर से होगा प्रशिक्षण
नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट

भागलपुर, जेएनएन। NISHTHA : भागलपुर जिले में एक बार फ‍िर निष्‍ठा प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ अक्‍टूबर से प्रारंभ किया गया। निष्‍ठा प्रशिक्षण शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीइआरटी न्यू दिल्ली के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित किया गया है। शिक्षा के गुणात्मक विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे देश में प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8) में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा (NISHTHA) (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

loksabha election banner

निष्ठा ट्रेनिंग में शत-प्रतिशत शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला, प्रखंड और संकुल स्तर टेक्निकल टीम (कोषांग) का गठन किया गया इसी क्रम में आज सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए प्रखंड स्तरीय कोषांग के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो पाली में दी गई। प्रथम पाली में नगर निगम, नाथनगर, शाहकुंड, सुल्तानगंज, जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह,  सन्‍हौला और द्वितीय पाली में नवगछिया, खरीक, बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, कहलगांव, पीरपैंती के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान देव नारायण पंडित (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए भागलपुर) और शिव कुमार (सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, गुणवत्ता एवं शिक्षक शिक्षा,  बिहार शिक्षा परियोजना, भागलपुर)  उपस्थित थे।  इस ट्रेनिंग में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अकाउंटेंट एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण खुशबू कुमारी, प्रीतम कुमार, अश्वनी कुमार, रंजीत कुमार, धीरज कुमार ने दिया।

यहां बता दें कि निष्ठा की ट्रेनिंग अब ऑनलाइन होनी है। भागलपुर जिले में 10242 शिक्षक हैं, जिन्‍हें इस प्रशिक्षण में भाग लेना है। इससे पहले 4032 शिक्षकों ने ऑफलाइन मोड से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब शेष बचे 6210 शिक्षकों को 16 अक्टूबर से ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग दी जाएगी। 

इन शिक्षकों को 13 अक्टूबर तक दीक्षा (DIKSHA) एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। इसके माध्‍यम से शिक्षक अपना निबंधन करा पाएंगे। साथ ही उस एप में अपनी प्रोफाइल  को भी अपडेट करने को कहा है। 16 अक्टूबर से इसका प्रशिक्षण होगा। एक साथ पूरे देश के शिक्षक इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि शिक्षकों के पास एंड्रॉयड या आइफोन होना आवश्‍यक है। साथ ही, जिन शिक्षकों के पास ईमेल आईडी नहीं है, उन्‍हें बनाने को कहा गया। इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण में दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.