Move to Jagran APP

Road accident : ट्रक की गति काफी तेज थी और एक ओवरस्पीड बस भी आ गई सामने, फ‍िर...

Bhagalpur Migrant Labourer Accident ट्रक की गति काफी तेज थी और एक ओवरस्पीड बस भी इसके सामने आ गई। ट्रक चालक के स्टेयरिंग घुमाते ही ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। फ‍िर तो

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 05:53 PM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 05:53 PM (IST)
Road accident : ट्रक की गति काफी तेज थी और एक ओवरस्पीड बस भी आ गई सामने, फ‍िर...
Road accident : ट्रक की गति काफी तेज थी और एक ओवरस्पीड बस भी आ गई सामने, फ‍िर...

भागलपुर, जेएनएन। एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार सुबह दिल्ली-गुवाहाटी एनएच 31 पर ट्रक पलटने से इसपर सोए सभी नौ कामगारों की मौत हो गई। घटनास्थल नवगछिया अनुमंडल का खरीक थाना क्षेत्र है। हादसे के बाद ट्रक का चालक व खलासी भागने में सफल रहा। लॉकडाउन के बाद ये कामगार कोलकाता से बेतिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे।

loksabha election banner

बताया जाता है कि ट्रक की गति काफी तेज थी और एक ओवरस्पीड बस भी इसके सामने आ गई। इसी दौरान ट्रक चालक के स्टेयरिंग घुमाते ही ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रक पर लोहे के पोल लदे हुए थे। इस कारण कोई भी कामगार नहीं बच सका। इधर, बस चालक के भी अचानक ब्रेक लगाने से इसपर सवार चार प्रवासी मजदूर जख्मी हो गए। बस पर भी 30 प्रवासी सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीआइजी सुजीत कुमार, एसडीओ मुकेश कुमार, एसपी निधि रानी और एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी से ट्रक को सीधा कर उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया। बस सवार घायलों को अस्पताल भेजा गया।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से शवों की पहचान कर उनके स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से बिजली के पोल लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। झारखंड की सीमा पर सभी कामगार अपनी-अपनी साइकिलों के साथ इसपर सवार हुए थे। कामगार कोलकाता में गद्दे-तकिया आदि बनाने का काम करते थे। लॉकडाउन में काम बंद होने पर छह दिनों पूर्व ही साइकिल से ये अपने गांव के लिए निकल गए थे। रास्ते में ट्रक मिलने पर उस पर सवार हो गए। बस दरभंगा रेलवे स्टेशन से तीस प्रवासियों को लेकर भागलपुर और बांका आ रही थी। ये लोग बेंगलुरु से ट्रेन से दरभंगा पहुंचे थे। बेंगलुरु में सभी सिलाई मशीन का काम करते थे। घायलों ने बताया कि खरीक में एनएच 31 पर ओवरस्पीड के कारण बस और ट्रक अचानक आमने-सामने आ गए। टक्कर से बचने के लिए ट्रक चालक ने स्टेयरिंग को बाईं तरफ मोड़ दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर बस को पलटने से बचा लिया। इससे पहले नवगछिया के नारायणपुर के पास भी बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची थी।

ओवरटेक के कारण हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि बस चालक एक वाहन को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से एक कार आ गई, जिसे बचाने के लिए चालक बस को दूसरी तरफ ले गया। इसी बीच सामने से ट्रक भी आ गया, जिसे देखकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ट्रक चालक ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रक फिसलते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

मृतकों की सूची, सभी मृतक ट्रक पर सवार थे 

1. जालिम मियां : बिशनपुरा (पश्चिमी चंपारण)

2. नूरहोदा मियां : जगदीशपुर, चौरिया टोला (पश्चिमी चंपारण)

3. मु. हाशिम : वार्ड संख्या 29 (बेतिया)

4. शौकत अली : सरैया खास (पूर्वी चंपारण)

5. जुलूम अली : बनकुट नरकटिया, पकरिया (पूर्वी चंपारण)

6. इसराईल मंसुरी, सिरनी बेलही, मिलाही, मोतीहारी

7. शमशाद अंसारी, भगवानपुर, सिवान

8. नजामुद्दीन मियां, सरौया चपपतिया, मोतिहारी

9. मु. हाशिम, चिकपट्टी, जमुनिया टोला, जगदीशपुर, पश्चिम चंपारण 

घायलों की सूची, सभी घायल बस पर सवार थे

1. प्रमोद यादव : बौंसी (बांका)

2. जगदीश यादव : बौंसी (बांका)

3. बुधू खैरा : कटोरिया (बांका)

4. उरन खैरा : कटोरिया (बांका)

सड़क दुर्घटना में नौ प्रवासी कामगारों की मौत दुखद घटना है। नवगछिया एसपी को मुआवजा के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही कहा गया है कि संबंधित कामगारों के शवों को उनके पैतृक घर प्रशासनिक व्यवस्था से पहुंचवाया जाए। घटनास्थल का दौरा कर सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। - सुजीत कुमार, डीआइजी, भागलपुर

जांच में सामने आया है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक चालक फरार है। ट्रक सवार सभी मृतकों का शव उनके पैतृक गांव भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। - प्रवेंद्र भारती, एसडीपीओ नवगछिया

मुख्य बातें

- नवगछिया में ट्रक पलटने से नौ प्रवासी कामगारों की मौत

- ओवरस्पीड के कारण बस और ट्रक आ गए थे आमने-सामने, अचानक मोडऩे के कारण ट्रक पलटा

- अचानक ब्रेक लगाने से बस पर सवार चार प्रवासी मजदूर भी हुए जख्मी 

- कोलकाता में गद्दे बनाने का करते थे काम, साइकिल से लौट रहे थे गांव

- बंगाल-झारखंड सीमा पर मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक पर हुए थे सवार 

- खरीक थाना क्षेत्र में दिल्ली-गुवाहाटी एनएच 31 पर हुआ हादसा

- बेतिया, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के थे सभी मृतक 

- बंगाल से खुला था ट्रक, दरभंगा से आ रही थी बस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.