Move to Jagran APP

न्‍यू ईरा एकेडमी : इंडिया ऑन वन स्‍टेज में दिखा भारत का लघु रूप, पुलावमा अकैट का दृश्‍य देख सभी की आंखें नम

न्‍यू ईरा एकेडमी भागलपुर के इशाकचक स्थिति इस शिक्षण संस्‍थान में वार्षिकोत्‍सव मनाया गया। बच्‍चों ने बेहतरीन रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इंडिया ऑन वन स्‍टेज और पुलवामा अकैट की प्रस्‍तुति भावपूर्ण रही। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्‍य व्‍यक्ति अतिथि के रूप में यहां आए थे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 11:55 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 11:55 PM (IST)
न्‍यू ईरा एकेडमी : इंडिया ऑन वन स्‍टेज में दिखा भारत का लघु रूप, पुलावमा अकैट का दृश्‍य देख सभी की आंखें नम
न्‍यू ईरा एकेडमी में वार्षिकोत्‍सव समारोह का उद्घाटन करते अतिथि।

आनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। न्‍यू ईरा एकेडमी इशाकचक में शुक्रवार को वार्षिकोत्‍सव मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तिमांविवि के पूर्व कुलपति प्रो. डा. क्षमेंद्र कुमार सिंह, पूर्व उपमहापौर डा. प्रीति शेखर, सत्‍यम मिश्रा, प्रो. पीएन यादव, प्रो. राजीव कुमार सिंह, प्रो. निर्मला प्रसाद, डा. देवज्‍योति मुखर्जी, अंबिका प्रसाद सिंह और आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्घोषक डा. विजय कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन न्‍यू ईरा एकेडमी के संचालक सरोज वर्मा और दिलीप कुमार शुक्‍ला ने किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्‍य, नाटक, भाषण आदि पेश किए। कार्यक्रम का आकर्षण 'इंडिया ऑन वन स्‍टेज' कार्यक्रम रहा, जिसमें एक साथ 77 बच्‍चों ने भारत के लघु स्‍वरूप में मंच पर दिखाया। विभिन्‍न परिधान में बच्‍चे विविधता में एकता का परिचय दे रहे हैं।

इसके अलावा पुलावमा अकैट की प्रस्‍तुति से सभी की आंखें नम हो गई। इस संगीतमय नाटिक में बच्‍चों ने भारतीय सैना के जांवाज योद्धाओं से लोगों का परिचय कराया। किस प्रकार पुलावमा में भारत के 40 सैनिक शहीद हो गए, उसकी झलक दिखाई गई।

शिक्षा का महत्‍व, मोबाइल के प्रयोग का दुष्‍प्रभाव, अनुशासन, पर्यावरण सुरक्षा आदि विषयों पर बच्‍चों ने नाटक पेश किया।

प्रज्ञा भारती ने 'बोलना माहि बोलना' गीत पर बेहतरीन नृत्‍य पेश किया। इसके अलावा 'रंगीलो मारो ढोलना' में प्रज्ञा भारती ने अपने साथियों ने सामूहिक नृत्‍य पेश किया।

विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में अनुराग, नवनीत, सृष्टि, वीर, आर्यन, ओशो, धीरज, विद्या, खुशी, कहकशा, विशाल, वैष्‍णवी, स्‍वाति, संजना, दीक्षा, प्रणव, दीपशिक्षा, प्रज्ञा भारती, संस्‍कार भारती आदि ने भाग लिया।

समारोह में आभा मिश्रा, स्‍नेहल सिन्‍हा, रविंद्र कुमार शर्मा, पद्मा प्रसाद, मिनु नंदनी, अनुपमा शर्मा, सारिका सिन्‍हा, कृति सिन्‍हा, प्रजापति, कोमल शर्मा, शुभांगी प्रियदर्शिनी, पूजा कुमारी, अनिमेष आदित्‍य आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। धन्‍यवाद ज्ञापन विद्यालय के संचालक सरोज वर्मा ने किया था।

इसके अलावा पिछले दिनों इस विद्यालय में आयोजित कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्‍कृत किया।

वार्षिकोत्‍सव समारोह में आए सभी अतिथियों ने विद्यालय के संचालक सरोज वर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी लगन और शिक्षा के प्रति समर्पण के कारण यह शिक्षण संस्‍थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। यहां के शिक्षा के अलावा देशभक्ति, चरित्र, व्‍यक्‍तित्‍व विकास, खेलकूद व शारीरिक की भी शिक्षा दी जाती है।

सरोज वर्मा ने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष इसी समय विद्यालय का वार्षिकोत्‍सव मनाया जाता है। यह कार्यक्रम बच्‍चों में उत्‍साह भरने के साथ-साथ दक्षता बढ़ाने में सहायक है। 

सत्‍यम मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों को विभिन्‍न तकनीक का इस्‍तेमाल कर बच्‍चों को पढ़ाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जब उनकी जरुरत इस शिक्षण संस्‍थान को महसूस हो, वे यहां बच्‍चों को टिप्‍स देने के लिए आ सकते हैं। यहां बता दें कि सत्‍यम मिश्रा का चयन ग्‍लोबल टीचर प्राइज के लिए टाप - 50 शिक्षकों में चयन हुआ है। भारत से इनके अलावा मात्र एक और शिक्षक इस प्राइज के लिए चयनित हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.