Move to Jagran APP

मुंगेर पंचायत चुनाव 2021: 908 प्रत्याशियों भाग्‍य का होगा फैसला, 58599 मतदाता हैं तारापुर में, 10 तक होगी वोटिंग

मुंगेर पंचायत चुनाव 2021 तारापुर में आज पंचायत चुनाव है। डीएम ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए अलर्ट रहने की हिदायत दी है। प्रखंड में मतदान की सभी तैयारी पूरी चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर एसपी एडीएम और पर्यवेक्षक ने मतदान कर्मियों को दिए टिप्स।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 07:27 AM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 07:27 AM (IST)
मुंगेर पंचायत चुनाव 2021: 908 प्रत्याशियों भाग्‍य का होगा फैसला, 58599 मतदाता हैं तारापुर में, 10 तक होगी वोटिंग
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 170 पुलिस पदाधिकारी किए गए हैं नियुक्त, मतदान कर्मी एप पर हर गतिविधियों की देंगे जानकारी।

संसू, तारापुर (मुंगेर)। शुक्रवार को तारापुर प्रखंड के 10 पंचायतों में पहले चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। 908 प्रत्याशियों हैं यहां। एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी और पर्यवेक्षक अमरेंद्र शाही की पूरी नजर बनाए हुुए हैं।  मतदान कर्मियों को पीसीसीपी एप मोबाइल में डाउनलोड करने करने को कहा है। इसके माध्यम से सभी आंकड़े जिला कंट्रोल रूम तथा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

loksabha election banner

10 घंटे तक होगा मतदान

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव के लिए 170 पुलिस अधिकारी तैनात हैं। बरियारपुर में ड्राप गेट है। मतदानकर्मी अपना हाजिरी बनाते हुए ईवीएम बज्रगृह में जमा कराएंगे। चुनाव में पुख्‍ता सुरक्षा इंतजाम हैं। पर्यपेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला गया। 

डीएम ने किया अलर्ट, दी हिदायत

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के ल‍िए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कई न‍िर्देश जारी किए गए हैं। विधि व्यवस्था दुरूस्त के ल‍िए एसपी के साथ मंत्रणा की। चुनाव में खलल डालने वालों पर  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुंगेर के तारापुर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इस दौरान सुबह पांच बजे से संध्या छह बजे तक सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। 

  • जमालपुर में 110 मतदान केंद्रोंंकी संख्‍या है। 
  • यहां कुल 10 क्लस्टर हैं। 
  • सेक्टर की संख्या 20 है।
  • मतदान कार्य में 660 कर्मियाें को लगाया गया है।
  • पीसीसीपी की संख्या 60 है।
  • चुनाव के दौरान दो जोनल दंडाधिकारी  रहेंगे।
  • अंचालध‍िकारी वंदना कुमारी को  8544412673 नंबर पर कॉल करें।
  • अवर निबंधक सत्यप्रकाश अनंत का दूरभाष 06344 - 256340 यह है।
  • डीपीएम-आइसीडी सवंदना पांडेय को 9431005053, 06344- 222402 / 221001 पर संपर्क करें।

तारापुर में दो जिला परिषद क्षेत्र हैं। 11 व 12 है। 11 पंचायत समिति सदस्‍य के अलावा 10-10 मुख‍िया व सरपंच, 110-110 ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के सीट हैं। एक पंचायत समिति सदस्य के निर्विरोध हैं। 15 प्रत्‍याशी जिला परिषद के हैं। पंचायत समिति सदस्‍य पद पर  69 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मुखिया पद के ल‍िए 74 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। 62 प्रत्‍याशी सरपंच के लिए हैं। वार्ड सदस्‍य के लिए 509 प्रत्‍याशी भाग्‍य आजमा रहे हैं। पंच पद के लिए 179 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.