Move to Jagran APP

Muharram 2021 Date in Bihar: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी, एसएसबी की कंपनी पहुंची भागलपुर

Muharram 2021 Date in Bihar मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसबी की कंपनी भागलपुर पहुंच गई है। नाथनगर मोजाहिदपुर हबीबपुर सराय कोतवाली सबौर बरारी खंजरपुर में प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 09:18 AM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 09:18 AM (IST)
Muharram 2021 Date in Bihar: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी, एसएसबी की कंपनी पहुंची भागलपुर
Muharram 2021 Date in Bihar: मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शांति-सदभाव के साथ कोरोना की नई गाइडलाइंस के अनुपालन के बीच मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को पुलिस सतर्क हो गई है। विधि-व्यवस्था की बेहतरी के लिए एसएसबी की एक कंपनी भागलपुर पहुंच गई है। पुलिस-पब्लिक के बीच पहले से बेहतर समन्वय के लिए शांति समितियों के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शांति और सदभाव कायम करने की दिशा में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोली सक्रिय है।

loksabha election banner

एसएसपी निताशा गुडिय़ा पुलिस पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर विधि- व्यवस्था की बेहतरी के लिए अलर्ट मोड़ में रखा है। इसको लेकर स्वयं विशेष दिशा- निर्देश दे रखा है। पुलिस और प्रबुद्ध लोग समन्वय बना कर भ्रमनशील हैं। हबीबपुर, मोजाहिदपुर, गोराडीह, लोदीपुर, सबौर, औद्योगिक आदि थानाक्षेत्र में सादे लिबास में भी पुलिसकॢमयों को लगाया गया है।

विशेष शाखा की टीम भी सक्रिय हो गई है। गुरुवार को मुहर्रम की नवमी और शुक्रवार को दसवीं पूजा है। कोरोना गाइडलाइंस की दिशा-निर्देश के कारण निशान की सांकेतिक औपचारिकता पूरी की जाएगी। भीड़-जुलूस पर रोक की वजह से विभिन्न मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों का जत्था स्वयं आगे बढ़कर निर्देशों के अनुपालन को लेकर सक्रिय हो गया है। पुलिस शरारती तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्टैटिक बल के अलावा, विशेष बल, सुपर पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग, पैदल गश्त की व्यवस्था की गई है।

संवेदनशील जगहों पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी थानाध्यक्ष अपने इलाके में सक्रिय कर दिए गए हैं।

टीएमबीयू में 20 और 21 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश

जासं, भागलपुर : टीएमबीयू में मोहर्रम का अवकाश 20 और 21 अगस्त को होगा। पहले इसकी तिथि 19 अगस्त और 20 अगस्त तय थी। चांद दिखाई देेने के अनुसार विवि में अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है। इसकी अधिसूचना बुधवार को कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव ने जारी कर दी है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.