सुपौल(जेएनएन)। शनिवार शाम से गायब बालक रवि कुमार (10) का शव रविवार को राजकीय मध्य विद्यालय अमहा-चौघारा के पुराने कमरे से मिला। घटना हरदी पूरब चौघारा पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित अनुसूचित जाति टोला की है। गला घोंटकर बच्चे की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इससे पूर्व, बच्चे के गायब होने पर परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की। रविवार को किसी ने शव देखकर परिजन को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की पहचान की। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हरदी कैंप प्रभारी विनोद कुमार व सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बच्चे की मां किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रवि को तीन बहन व एक भाई था। बच्चे के पिता की भी दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मामले के लेकर बच्चे के परिजन द्वारा सदर थाने को आवेदन दिया गया है।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे