Move to Jagran APP

रक्तदान कर लोगों ने किए सुभाष बाबू को याद... शोभा यात्रा निकाली गई Bhagalpur News

भागलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कई समरोह हुए। ज्‍यादातर संगठनों ने रक्‍तदान किया है। प्रभातफेरी भी निकाली गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 08:01 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jan 2020 08:01 AM (IST)
रक्तदान कर लोगों ने किए सुभाष बाबू को याद... शोभा यात्रा निकाली गई Bhagalpur News
रक्तदान कर लोगों ने किए सुभाष बाबू को याद... शोभा यात्रा निकाली गई Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी 2010 को लेहरी टोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रक्तदान शिविर लगाया। उद्घाटन भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार, इस्कॉन के सन्यासी ईश्वरनाम दास, हंसराज बैताला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक प्रो. राणा प्रताप सिंह, नगर संघचालक डॉ. चंद्रशेखर साह, विभाग प्रचारक विजेंद्र, दक्षिण बिहार प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख बालमुकुंद गुप्त, जिला प्रचार प्रमुख हरविंद नारायण भारती ने किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया। सभी अतिथियों ने दीप प्रवज्‍वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथि सहित रक्‍तदान करने आए और व्‍यवस्‍था में लोग ने सुभाष बाबू और भारत माता की चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को संघ कार्य का क्रमिक विकास एवं सीएए के बारे में लिखी पुस्तकें भेंट की गई। 

loksabha election banner

इस अवसर पर 59 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान सरोज वर्मा, योगी राजीव मिश्रा, शिखा मिश्रा, अश्विनी जोशी मोंटी, दीपक साह, हरविंद नारायण भारती, करुणा गुप्ता, सोनम शर्मा, नीरज शुक्ला, राजेश गोयल, कल्पना मिश्रा, कुश पांडेय, करण शर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद, नरेंद्र आदि ने किया। रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या भी काफी थी।

भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि नेताजी एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। इसलिए आप सभी भी राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर ईश्वरनाम दास ने युवाओ के बीच सुभाष बाबू के प्रेरणादायी प्रसंगों को रखा। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि रक्त देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दें, ताकि जरुरतमंदों को इसका लाभ मिले सके।

कार्यक्रम संयोजक हरविंद नारायण भारती ने कहा कि हिंदू हित के लिए समर्पित एवं संकल्पित संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष नेताजी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है। उन्‍होंने 'स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना' गीत गाकर सभी को सहभागी बनाया।

न्यू सेंचूरी के प्राचार्य राजा बोस ने अतिथि सहित सभी रक्तदाताओं को पौध भेंट किया। इस अवसर पर निर्भय चौधरी, अजीत घोष, पवन गुप्त, विष्णु शर्मा, प्यारे हिंद, उमाशंकर, राजेश टंडन, प्रभुदयाल, जिया गोस्वामी, रवि आदि उपस्थित थी। दल्लू बाबू धर्मशाला के सचिव अशोक जीवराजका ने सभी अतिथियों को मंगल भवन अमंगल हारी पुस्तक भेंट की।

नेताजी की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ निकाली झांकी

शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बिहार बंगाली समिति, भागलपुर शाखा ने दुर्गाचरण उच्च विद्यालय से गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली। इसमें भारतमाता तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रभात फेरी में दुर्गाचरण मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के अलावा रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, खंजरपुर, स्काउट्स एंड गाइड्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर और श्रीरामकृष्ण आदि संस्थाओं के बच्चे शामिल हुए। प्रभातफेरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल, समिति की अध्यक्ष प्रो. रत्ना मुखर्जी, डॉ. अमिता मोईत्रा, डॉ. सोमेन कुमार चटर्जी और डॉ. रेखा झा ने झंरी दिखाकर रवाना किया।

39 महिलाओं ने किया रक्तदान

दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें 39 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में 164 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। वहीं नेत्रदान पंजीकरण काउंटर पर 125 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

आजादी की लड़ाई में नेताजी की रही अहम भूमिका

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी की महती भूमिका रही। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर शिशु बाटिका के भैया बहनों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई। इसमें यशस्वी राज, आयुष आर्यन, पारस और आयुष तुलस्यान आदि ने भूमिका निभाई।

नेताजी के विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत

पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि नेताजी के विचार मानव जीवन के लिए प्रासंगिक है। उसे जीवन में हर किसी को उतारने की जरूरत है। उनके देश प्रेम को देखते हुए महात्मा गांधी ने उन्हें सबसे बड़ा देशभक्त कहा था।

नाथनगर में धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नाथनगर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ललमटिया इलाके में सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, दीपक सिंह, शैलेश आदि ने विचार व्यक्त किए। वहीं, मनोहरपुर विद्यालय में रैली निकाली गई। इसे जिप सदस्य डॉ. अशोक कुमार आलोक, पूर्व प्राचार्य रंजीत कुमार सिन्हा, कामदेव प्रसाद चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले का भ्रमण करते हुए स्कूल में आकर समाप्त हुई। इसके अलावा खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पवन कुमार सिन्हा, दिनेश रजक, रविंद्र कुमार, वशिष्ट नारायण ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.