भागलपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर में पुन: लॉकडाउन लगाया गया। इस दौरान जगह-जगह पुलिस लोगों से अपील कर रहे हैं। वे कहते हैं आपका जीवन सुरक्षित हैं, खुद को बचाएं, लोगों की भी रक्षा करें। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा। इसके लिए लोगों से माइक लगाकर अपील कर रहे हैं।
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और सदर एसडीओ आशीष नारायण ने स्टेशन चौक, घूरन पीर बाबा चौक कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बगैर मास्क के कई लोगों से फाइन वसूला गया। डीएसपी ने माइनिंग कर लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया। ट्रैफिक पुलिस, डीएसपी रत्न किशोर झा के नेतृत्व में अलग-अलग महत्वपूर्ण रास्तों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
बाइक पर गश्त कर रही पुलिस
एसएसपी ऑफिस भारती के निर्देश पर कई इलाकों में बाइक सवार पुलिस वाले भी गश्ती कर रहे हैं। जो लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को कहीं हड़का रहे हैं तो कहीं समझा-बुझाकर घरों में जाने के लिए कह रहे हैं। थाना व पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार गली मोहल्लों में जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
कई इलाकों में कर्फ्यू जैसा नजारा
शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां सुबह से ही छोटी मोटी दुकानें भी बंद है। लोग घरों से बाहर नहीं निकले हैं। इस वजह से उस इलाके में कर्फ्यू जैसा नजारा है। मुख्य रास्तों पर एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी के अलावा अन्य कोई भी वाहन नहीं देखे जा रहे हैं।
कई जगह पुलिस से उलझे लोग
वाहन चेकिंग के दौरान कई जगह पर लोग पुलिस से उलझ गए। लोग अपना जरूरी काम बता आगे जाने की बात कह रहे थे। लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें लॉकडाउन का हवाला देते हुए आगे जाने से रोक दिया। जीरोमाइल चौक पर भी पुलिस की कड़ी चेकिंग है। जिससे लोग शहर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे