Move to Jagran APP

15 ग्राहकों को दुकान के अंदर पिला रहे थे चाय, डीएम ने की कुछ ऐसी कार्रवाई कि उड़ गए होश

भागलपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके बावजूद यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है। काजवली चक स्थित चाय की दुकान बाहर से बंद कर पिला रहे थे ग्राहक को दुकान के अंदर चाय पिलाया जा रहा था। डीएम ने इस पर कार्रवाई की।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 01:57 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 01:57 PM (IST)
15 ग्राहकों को दुकान के अंदर पिला रहे थे चाय, डीएम ने की कुछ ऐसी कार्रवाई कि उड़ गए होश
लॉकडाउन में दुकान के अंदर चाय पी रहे थे लोग।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। बिहार में भी लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद भी लोग गंभीर नहीं है। लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्‍लंघन हो रहा है। भागलपुर शहर में कई दुकानों का गेट बंद कर अंदर ग्राहकों को सामान बेचे जाते हैं। लगातार पुलिस उसपर कार्रवाई भी करती है। इसके बाद दुकानदार और ग्राहक बाज नहीं आते। इसी क्रम में एक दुकानदार पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है।

loksabha election banner

लॉकडाउन में अपनी चाय की दुकान बाहर से बंद कर 15 लोगों को अंदर बैठाकर चाय पिलाना दुकानदार नरेश पोद्दार को महंगा पड़ गया। लॉकडाउन नियम का उलंघन करने पर जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने दुकान को सील करा दिया है। डीएम के निर्देश पर जगदीशपुर के अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने दुकान सील कराते हुए तातारपुर थाने में चाय दुकानदार के विरुद्ध मेमो दे दिया। उक्त मेमो पर तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने केस दर्ज कर 25 मई तक चाय की दुकान सील कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोन गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्‍ती से कार्रवाई की जाएगी।

जीवन जागृति सोसाइटी ने कोरोना को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

जीवन जागृति सोसाइटी ने चलें गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कोरोना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। टीम ने सुभाष चौक, नरगा चौक, मिरग्यासचक, विषहरी स्थान चौक, सरदापुर, के .बी. लाल रोड, सब्जी हटिया चम्पानाला, मथुरापुर, अठगम्मा, हरिदासपुर, नवटोलिया, छोटी हरिदासपुर, गोसाईदासपुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। इस मुहिम की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक डॉ रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर की। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कोरोना राक्षस का रूप धर कर अपने गाड़ी के रूफ होल से बाहर निकलकर जागरूकता फैलाई।

उन्होंने कहा कि कोरोना शहरों में ज्यादा हो रहा है और गांव अपेक्षाकृत बचे हुए थे, लेकिन इधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है गांवों में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। समय रहते यदि कोरोना को फैलने से गांव को नहीं बचाया गया तो महामारी अत्यधिक फैल सकती हैऔर फिर त्राहिमाम मच सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कोशिश करें कि आपको शहर के भीड़भाड़ वाले जगह में जाना ही नहीं पड़े, अपने गांव में ही जरूरत का सामान ले ले, यदि जाना मजबूरी हो तो मास्क अवश्य पहनें। हो सके तो 2 मास्क पहने और 2 गज दूरी हमेशा बनाकर रखें। साथ ही अपने हाथ को साबुन से या 70 प्रतिशत अल्कोहल से जरूर साफ करें । यदि आपको बुखार या अन्य किसी के लक्षण हो, तो उसे छुपाये नहीं बल्कि जांच करायें। इस मौके पर अभिनंदन यादव, प्रभाकर झा धर्मेंद्र, अखिलेश, उमेश रजक आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.