Move to Jagran APP

Coronavirus Munger Update : घर-घर जाकर कर प्रवासियों की करें स्वास्थ्य जांच, डीएम ने की बैठक

Coronavirus Munger News Update प्रवासियों के आने से मुंगेर में कोरोना वायरस का खतरा पहुंच गया है। अब मुंगेर के नए इलाकों में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 11:23 AM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 06:25 PM (IST)
Coronavirus Munger Update : घर-घर जाकर कर प्रवासियों की करें स्वास्थ्य जांच, डीएम ने की बैठक
Coronavirus Munger Update : घर-घर जाकर कर प्रवासियों की करें स्वास्थ्य जांच, डीएम ने की बैठक

मुंगेर, जेएनएन। Coronavirus Munger News Update : कोविड-19 के तहत होम क्वॉरंटाइन में रहने वाले प्रवासियों के गृह भ्रमण कर निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम श्री मीणा ने कहा कि कोविड-19 के तहत होम क्वारंटाइन में भेजे गए प्रवासियों के प्रति दिन हेल्थ स्क्रीनिंग की आवश्यकता है। यदि कोई लक्षण परिलक्षित होता है तो उसका परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाना है। प्रवासियों का गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य स्क्रीनिंग किया जाए।

loksabha election banner

गैर संक्रमित राज्यों एवं क्षेत्रों से आए हुए प्रवासी व्यक्तियों की सूची को प्रतिदिन एमओआईसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित करके स्वास्थ्य टीम को उपलब्ध कराएगी। जिससे हाउस सर्वे में सहजता आएगी। डीएम ने कहा कि पोलियो कार्यक्रम की तर्ज पर पोलियो पर्यवेक्षक के माध्यम से इस कार्य को किया जाना है। 14 दिनों तक प्रतिदिन प्रवासी के घरों में जाकर जांच करेंगे। प्रखंड या शहरी स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर प्रतिदिन इवनिंग ब्रीफिंग एमआईसी के अध्यक्षता में किया जाएगा। गौरतलब है कि सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे , दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर को छोड़कर अन्य राज्य एवं शहर से आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निबंधन के उपरांत होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाता है।

बैठक में सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, एसीएमओ, आपदा प्रभारी रतन, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया एवं डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की प्रशंसा

चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा जमालपुर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि जमालपुर में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और नगर प्रशासन ने सक्रियता दिखाई। वह निश्चित रूप से पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस पूरे जमालपुर शहर को अपने गिरफ्त में ले रहा था उस महामारी से सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से जमालपुर शहर को बचाया। चैंबर सचिव श्याम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पूरणमल पंसारी, प्रवक्ता अशोक मेहरिया, आपातकालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल, पूर्व सचिव अशोक सोनी, मंटू मंडल एवं सतीश चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरह जमालपुर को कोरोना महामारी से प्रशासन ने मुक्ति दिलाई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.