भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus Bhagalpur News Update : आखिर वही हुआ जिसका डर था। पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी से एक तरह से अछूता भागलपुर बुधवार को एकाएक चर्चा में आ गया। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल पांच मरीज मिले हैं। ये मरीज मायागंज, मिरजानहाट, सन्हौला और गंगापार के बिहपुर इलाके रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का विस्तार न हो, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन इलाकों को सील कर दिया गया है। गुरुवार को सभी इलाके तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर दिए गए। जहां से तीन किलोमीटर की लाइन समाप्त होगी, उसके बाद के सात किलोमीटर के दायरे को बफर जोन बनाया गया। यहां पुलिस-प्रशासन की टीम सख्त निगरानी करेगी।
इस समय मायागंज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव कुल पांच मरीज भर्ती हैं। इसमें बांका के अमरपुर प्रखंड निवासी व्यक्ति भी शामिल है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन गंभीरता से इनके उपचार में जुट गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी ऐहतियातन जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में भागलपुर में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आने के चलते बुधवार को प्रशासन ने लॉकडाउन में भी थोड़ी ढील दे दी थी। लोगों ने भी गलत फायदा उठाया। नतीजतन शहर की प्रमुख सड़कों पर भीड़ देखने को मिली। कई दुकानें खोल दी गईं। अब पांच नए मामले सामने आने के बाद जिले भर में सख्ती बढ़ाई जाएगी।
इन क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रैकिंग और सघन निगरानी होगी। आशा, फैसलीटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं एएनएम की टीम घर-घर जाकर गहन निगरानी करेगी। ऐसे जोन के सभी सरकारी एवं निजी संस्थान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवागमन बंद रहेगा। क्षेत्र को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जिला वेक्टर बोर्न पदाधिकारी की होगी। सौ आवासित घर के लिए एक टीम कार्य करेगी। टीम में एक स्वास्थ्य कर्मी और एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे। इस क्षेत्र में पडऩे वाले स्वास्थ्य संस्थान और अन्य चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इस संस्थानों के द्वारा बुखार, खांसी और सर्दी होने की सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी जाएगी।
सन्हौला के जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वह महाराष्ट्र से अपने परिजन के शव के साथ लौटा है। मायागंज अस्पताल में उसने जांच के लिए रक्त का नमूना दिया था। उसकी पत्नी सहित अन्य परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मायागंज और मिरजानहाट के अलावा बिहपुर और मिरजानहाट के इलाके को भी सील किया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नक्शा तैयार किया जा रहा है।
इधर, मोजाहिदपुर पुलिस ने मिरजानहाट इलाके के संक्रमित व्यक्ति के करीबी लोगों को संदिग्ध कहकर अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
भागलपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO