Move to Jagran APP

Liquor recovered in Lakhisarai : बड़हिया में फिर पकड़ाई शराब, 5489 बोतल में था 1456 लीटर विदेशी शराब

Liquor recovered in Lakhisarai बहादुरपुर स्थित गुलशन लाइन होटल के पीछे ट्रक से उतारी जा रही थी शराब तस्कर फरार। गुलशन लाइन होटल के संचालक ने मंगाई थी हरियाणा निर्मित शराब सरगना की तलाश जारी। पुलिस छापेमारी कर रही है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 04:28 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 04:28 PM (IST)
Liquor recovered in Lakhisarai : बड़हिया में फिर पकड़ाई शराब, 5489 बोतल में था 1456 लीटर विदेशी शराब
लखीसराय में शराब बरामद किया गया है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। बड़हिया थाना शराब तस्करी का हब बन गया है। होली से पहले यहां बड़ी मात्रा में शराब की खेफ आ रही है। पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के कारण शनिवार की रात एक ट्रक शराब जब्त करने में सफलता पाई है। होली के पहले तस्करों को बड़ा झटका लगा है। बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल ने बहादुरपुर स्थित गुलशन लाइन होटल के पीछे मुर्गा फॉर्म के समीप बीआर-24जी-0765 ट्रक से 164 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस ने एक मजदूर जैतपुर तिरासी टोला निवासी घंटुल महतो के पुत्र सिंह कुमार को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस के पहुंचने से पहले काफी मात्रा में शराब की डिलीवरी हो चुकी थी।

loksabha election banner

बरामद शराब गुलशन लाइन होटल के संचालक गुलशन सिंह ने होली के मौके पर खपाने के लिए मंगाया था। इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बड़हिया थाना परिसर में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बड़हिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइ रंजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रशिक्षु एसआइ राकेश कुमार के अलावा टाइगर मोबाइल एवं बीएमपी  जवानों की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त कार्रवाई की। गुलशन लाइन होटल के पीछे मुर्गा फॉर्म के समीप ट्रक से विदेशी शराब उतारी जा रही थी। पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर मुख्य तस्कर गुलशन सिंटू सहित अन्य लोग फरार हो गया।

पुलिस ने खदेड़कर मजदूर सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक पर 164 कार्टन शराब थी। कार्टन से मैकडॉवेल नंबर वन की 375 एमएल की 2,400 बोतल तथा 180 एमएल की 3,089 बोतल सहित 5,489 बोतल विदेशी शराब मिली। जांच में शराब की कुल मात्रा 1,456.02 लीटर मिली। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जो अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनी थी। पुलिस ने तस्कर संबलगढ़ निवासी गुलशन सिंह एवं गिरफ्तार मजदूर सिंह कुमार सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.