Move to Jagran APP

बारूद की ढेर पर भागलपुर : जमीन कब्‍जा करने के लिए भू-माफिया करा रहे बम विस्‍फोट, एक वर्ष में 18 धमाके

बिहार के भागलपुर में भू-माफिया के बर्चस्व में निर्दोष को गंवानी पड़ रही जिंदगी। विवादित जमीन को कब्जाने के लिए भू-माफियाओं में मची है होड़। शक्ति प्रदर्शन के लिए विस्फोट पदार्थों का हथियार के रूप में कर रहे प्रयोग।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:46 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:46 PM (IST)
बारूद की ढेर पर भागलपुर : जमीन कब्‍जा करने के लिए भू-माफिया करा रहे बम विस्‍फोट, एक वर्ष में 18 धमाके
हबीबपुर के करोड़ी बाजार नया टोला में बम विस्फोट के बाद देर घटना स्थल पर जांच करती एफएलसी की टीम।

भागलपुर [आलोक कुमार मिश्रा]। जमीन पर कब्जा जमाने के लिए भू-माफियाओं में होड़ मची हुई है। इनके बर्चस्व की लड़ाई में निर्दोष को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है। ऐसे लोग शक्ति प्रदर्शन के लिए हथियार के रूप में विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग कर रहे हैं। दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए ऐसे लोगों द्वारा झाड़ियों व कचरे के ढेर में बम छुपाकर रखे जाते हैं। पिछले एक साल में शहर में बम विस्फोट की घटनाएं बढ़ी है। डेढ़ दर्जन से अधिक बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना में अबतक बच्चे सहित कई लोगों की मौत चुकी है।

loksabha election banner

इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक बम भी बरामद किए गए हैं। स्थानीय स्तर पर कई गिरोह है जिसके गुर्गे बम बनाने में माहिर हैं। कोलकाता से भी यहां बम बनाने के लिए बुलाए जाते हैं। दिसंबर 2021 में नाथनगर बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई थी। 

कब और किस इलाके में हुए बम धमाके

  • -22 जनवरी 2022 को हबीबपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला करोड़ी बाजार में बम विस्फोट में दो बच्चे सहित तीन जख्मी
  • -13 दिसंबर को नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदूम साह लेन घाट में बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत, दो बच्चे जख्मी हुए हैं।
  • -11 दिसंबर को इसी थाना क्षेत्र के मोमिन टोला में बम विस्फोट में दो बच्चे जख्मी
  • -09 दिसंबर को नाथनगर स्टेशन परिसर में बम विस्फोट में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
  • -08 नवंबर को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में मेडिकल कालेज रोड में बमबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए
  • -12 अगस्त को इशाकचक थाना क्षेत्र के बी-टोला से बम बरामद
  • -29 मई को तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर में बड़ी इमामबाड़ा के चहारदीवारी पर फेंका बम, धमाके से दहला इलाका
  • -28 मई को लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में बम विस्फोट में अशोक मंडल की पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई
  • -26 मई को मोजाहिदपुर थाना के हसनगंज रोड में रास्ता विवाद को लेकर हिंसक झड़प के दौरान बम धमाके, फैजान अंसारी सहित चार-पांच लोग जख्मी हो गए
  • -15 मई को विश्वविद्यालय ओपी अंतर्गत असानंदपुर में राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के पास चप्पल व्यवसायी असलम के घर बम धमाका, नवनिर्मित घर क्षतिग्रस्त
  • -29 मार्च को बबरगंज ओपी क्षेत्र के मोहद्दीनगर स्थित बबलू गुप्ता के घर बदमाशों की बमबाजी
  • -12 फरवरी को नाथनगर के भीमकिता में बमबाजी, बदमाशों दहशत फैलाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भवन के चहारदीवारी पर बम विस्फोट किया था
  • -17 फरवरी को नाथनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के ट्रैक पर को शक्तिशाली बम से उड़ाने की बदमाशों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया था। इस घटना को नक्सली कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
  • -25 जनवरी को बबरगंज के अलीगंज रामदेव साल लेन में बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दिया था।
  • -20 जनवरी को इशाकचक थानांतर्गत डिक्शन मोड़ के पास पेट्रोल पंप परिसर में बम विस्फोट, सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
  • -07 जनवरी को लोदीपुर में बमबाजी, इस घटना में दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थीं।
  • 08 जनवरी को तातारपुर के लहेरीटोला आइसक्रीम गली में शक्तिशाली बम धमाके में रिक्शा चालक सहित कई लोग जख्मी हो गए थे। आसपास के घरों को भी नुकशान पहुंचा था।
  • इससे पूर्व हबीबपुर इलाके में बमबाजी की घटना में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसके दो माह पहले मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ जवान के क्वार्टर पर बदमाशों ने भयभीत करने के लिए बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपित ने समाज का माहौल बिगाड़ने और दहशत फैलाने के लिए बम बनाने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था। हालांकि इस तरह की अधिकांश मामलों में संलिप्त गिरोह का पुलिस पता नहीं लगा सकी है। बम विस्फोट व बम बरामदगी की सबसे अधिक केस मधुसूदनपुर और नाथनगर थाने की लंबित हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.