Move to Jagran APP

जिला क्रिकेट लीग मैच का फाइनल एक मार्च को, मुख्‍य अतिथि के रूप में आएंगे क्रिकेटर सबा करीम

किशनगंज में जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एक मार्च को होगा। रूईधासा मैदान में चल रहे फाइनल मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 05:14 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 05:14 PM (IST)
जिला क्रिकेट लीग मैच का फाइनल एक मार्च को, मुख्‍य अतिथि के रूप में आएंगे क्रिकेटर सबा करीम
- केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जागरण संवाददाता, किशनगंज। किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एक मार्च को यानी कल खेला जाएगा। रूईधासा मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। शनिवार को रूईधासा मैदान में प्रेस वार्ता कर केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन ने यह जानकारी दी। 

loksabha election banner

संजय जैन ने कहा कि एक मार्च को होने वाली फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही जिला के गणमान्य लोगों को भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जिनमें विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक इजहारूल हुसैन, जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष, उद्यमी जुगल किशोर तोषणीवाल, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक कमरुल होदा व अन्य गणमान्य शामिल हैं।

25 दिसंबर 2020 को जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया गया था। ए और बी डिवीजन की 40 टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हुई। कुल 90 मैच के आयोजन किया गया। जिसमें एक टीम एसवाइसीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को खेले जा रहे ड्रीम इलेवन व गाड़ीवान मोहल्ला के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच से दूसरे फाइनलिस्ट चुने जाएंगे। एक मार्च को आयोजित फाइनल मैच खेला जाएगा। 25-25 ओवरों का मैच निर्धारित किया गया है। फाइनल के लिए अंपायर बाहर से बुलाए गए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान केडीसीए सचिव परवेज आलम, उपाध्यक्ष तारिक अनवर, विजय भोतड़ा, संजय किल्ला, वीर रंजन आदि मौजूद थे। 

झाझा ने दुमका को 3-0 से किया पराजित

जमुई। पुलिस सप्ताह के तहत शुक्रवार को चांदबारी मैदान में झाझा एवं दुमका के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। खेल का शुभारंभ रेल डीएसपी मु. इमरान प्रवेज ने किया। प्रथम हाफ में झाझा की टीम ने दुमका के खिलाफ एक गोल किया। दूसरे हाफ में भी झाझा की टीम दुमका की टीम पर हाबी रहते हुए लगातार दो गाल कर मैच को 3-0 से जीत लिया। झाझा की ओर से पहला गोल दिनेश टुडू एवं दूसरा व तीसरा गोल सूनील सोरेन ने किया। रेफरी की भूमिका में उमेश रावत तथा लाइन मैन में परमेंद्र कुमार राव ने सराहनीय योगदान दिया। विजेता टीम को रेल डीएसपी द्वारा कप प्रदान किया गया। इस मौके पर आइआरपी कामेश्वर चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, झाझा रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार, जमुई रेल थाना प्रभारी अशोक कुमार साह, एसआइ नवल किशोर, सुदामा राम के अलावा पप्पू सिन्हा, प्रमोद राव, अशोक जायसवाल, कृष्णा पासवान आदि बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.