Move to Jagran APP

Khagadia coronavirus news update: यहां होगा कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार

Khagadia coronavirus news update खगडि़या में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दाह संस्‍कार की अलग व्‍यवस्‍था की गई है। इससे संक्रमण का प्रसार रोका जा सकेगा। इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी मरीजों के लिए बेहतर व्‍यवस्‍था की है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 05:19 PM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 05:19 PM (IST)
Khagadia coronavirus news update: यहां होगा कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्‍कार
बूढ़ी गंडक किनारे शवदाह गृह में जलाए जाएंगे कोरोना संक्रमित शव

जागरण संवादददाता, खगड़िया। Khagadia coronavirus news update: प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार अब तक कोरोना से जिले में 21 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इनमें प्रथम लहर में हुई छह मौतें भी शामिल हैं। कहने का मतलब दूसरी लहर में कोरोना से 15 लोगों की मौतें हुई हैं।

loksabha election banner

खैर, अब कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार खगड़िया बूढ़ी गंडक किनारे अवस्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। यह शवदाह गृह वर्षों से बेकार पड़ा था। लकड़ी चालित इस शवदाह गृह की मरम्म्त युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही यह चालू हो जाएगा। नगर परिषद के जेई सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि इस शवदाह गृह की क्षमता 10 बेड की है। अब कोरोना से मरने वाले लोगों का दाह-संस्कार यहां ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो-चार दिनों के अंदर शवदाह गृह की मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी को अनुमंडल स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसकी जानकारी गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने दी। गोगरी सीओ कुमार रविंद्रनाथ ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या एवं दूसरे प्रदेश से घर लौटने वाले श्रमिकों आदि को देखते हुए अनुमंडल स्तर पर क्वारंटराइन सेंटर बनाया गया है। देखरेख को लेकर तीन नोडल पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस कार्य में विकास मित्र, पीआरएस व राजस्व कर्मचारियों को लगाया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में छह बजे सुबह से दो बजे दोपहर तक सहकारिता पदाधिकारी गौतम ज्ञान, दो बजे दोपहर से 10 बजे रात्रि तक कुमार गौरव एवं 10 बजे रात्रि से छह बजे सुबह तक मनोज कुमार प्रतिनियुक्त किए गए हैं। वहीं राजस्व कर्मचारी दिनेश दास को क्वारंटाइन सेंटर की साफ सफाई, भोजन, बिजली आदि का जिम्मा सौंपा गया है। वे दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण कर दैनिक प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.