कटिहार क्राइम: अधेड़ की हत्या कर शव को खेत में फेंका, बरारी के मुर्गी डोभ में वारदात को दिया अंजाम
कटिहार में अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। घटना बरारी इलाके के मुर्गी डोभ गांव की है। बुधवर की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने...

जागरण संवाददाता, कटिहार। बरारी थाना क्षेत्र की बरारी पंचायत के मुर्गी डोभ निवासी नईमुल हक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उनका शव पुलिस ने केवल्ला बाड़ी के बहियार बरामद किया। पत्नी ने पूर्व के घरेलू विवाद में नईमुल हक के चचेरे भाई के साला पर हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार की रात नईम उल किसी पार्टी में गया था। सुबह मक्का की खेत से शव बरामद किया गया। अपराधियों ने प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है।
Edited By Abhishek Kumar