Move to Jagran APP

Bihar Politics: खगडि़या में JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पिता और रामविलास पासवान के संबंधों पर की बात, कहा- तब मैं विद्यार्थी था

Bihar Politics JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रामविलास पासवान पर बड़ी बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि रामविलास पासवान का उनके पिता के साथ संबंध था। तब वे विद्यार्थी ही थे। उनके साथ पांच दशक से उनका...!

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sun, 12 Sep 2021 05:26 PM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 05:26 PM (IST)
Bihar Politics: खगडि़या में JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पिता और रामविलास पासवान के संबंधों पर की बात, कहा- तब मैं विद्यार्थी था
Bihar Politics: JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा!

जागरण संवाददाता, खगडिय़ा। बिहार यात्रा के दौरान खगडिय़ा पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृतिशेष पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद किया। कहा कि, देखिए रामविलास पासवान जी से खुद मेरा सिर्फ राजनीतिक संबंध ही नहीं था। मेरे पिताजी से उनका संबंध था। 1977 से, तबसे पारिवारिक संबंध रहा।

loksabha election banner

उस समय मैं विद्यार्थी हुआ करता था। सामाजिक परिवर्तन में रामविलास पासवान की बहुत बड़ी देन है। स्मृतिशेष रामविलास पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर लोजपा द्वारा उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने और उनके नाम पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण करने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके लिए प्रदेश में क्या किया जा सकता है, इस बात को सोचने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सक्षम हैं। इसको लेकर किसी को अपनी राजनीति चमकाने की कोई जरूरत नहीं है।

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार यात्रा के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा, बिहार भ्रमण के दौरान सभी जिलों से फीडबैक मिलेगा। उसको लेकर भी पार्टी के संगठन में आवश्यक बदलाव किया जाएगा। आमलोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ कैसे मिले, उसमें पार्टी के साथी की क्या भूमिका हो सकती है, उसको भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है। सभी राजनीतिक पार्टियां भी यह चाह रही है। चाहे वह क्षेत्रीय पार्टी हो या राष्ट्रीय पार्टी। कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो इस मांग के खिलाफ हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई पहल निश्चित रूप से सफल होगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री जी से मिला गया है। कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का अगला कदम इसको लेकर माहौल बनाने का होगा।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पिताजी द्वारा कमाई हुई इतनी धन है कि उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है। किसी ना किसी तरह जाने अनजाने सामने आ जाता है। इससे उनकी असलियत उजागर हो रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री को हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है। उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई है। प्रधानमंत्री जी अच्छा काम कर रहे हैं। वे हमारे गठबंधन के नेता हैं। नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल की बात हमने जब कहना शुरू किया था, तो पार्टी के नेशनल काउंसिल की बैठक में सभी नेताओं ने उस पर मोहर लगाई थी। उन्होंने कहा कि हमने प्रस्ताव में उम्मीदवारी की बात कभी नहीं की।

कहा कि मिड डे मील से शिक्षकों को पढ़ाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्र संस्थान से मिड डे मील का कार्य कराया जाएगा। कई जिलों में शुरुआत हो चुकी है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बीपीएससी द्वारा स्कूल के हेडमास्टरों की बहाली की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.