Move to Jagran APP

International Yoga Day 2020 : कोरोना काल में वीडियो कॉफ्रेंसिंग व वेबिनार पर जुड़ेंगे योगगुरु, योग संगठनों की ऐसी है तैयारी

International Yoga Day 2020 कोरोना काल में इस बार सभी योगगुरु योगी योगाचार्य व योग शिक्षक सोशल नेटवर्क पर दिखेंगे। इनके मार्गदर्शन में सभी लोग अपने-अपने घरों से इनसे जुड़ेंगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 01:24 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 01:24 PM (IST)
International Yoga Day 2020 : कोरोना काल में वीडियो कॉफ्रेंसिंग व वेबिनार पर जुड़ेंगे योगगुरु, योग संगठनों की ऐसी है तैयारी
International Yoga Day 2020 : कोरोना काल में वीडियो कॉफ्रेंसिंग व वेबिनार पर जुड़ेंगे योगगुरु, योग संगठनों की ऐसी है तैयारी

भागलपुर [दिलीप कुमार शुक्ला]। 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Narendra Modi) के प्रयास से 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में 177 सदस्यों ने 21 जून (21 June) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 2015 में पहला अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह हुआ था। इस बार रविवार 21 जून 2020 को छठा अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस है। लेकिन इस बार इस दिन सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) भी है। साथ ही पूरा विश्‍व कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण जूझ रहा है। कोरोना काल में आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारी कुछ अलग तरीके से की गई हैं।

loksabha election banner

आइए! जानें... योग दिवस की कैसी है तैयारी... कैसे करें उस दिन योग... क्या रखें सतर्कता। क्योंकि कोरोना वायरस से बचने और इसके प्रभाव को रोकने के लिए शारीरिक दूरी भी आवश्यक है।

वशिष्ठ योग फाउंडेशन

इस फाउंडेशन ने ऑनलाइन योग क्लास को इस बार विकल्प के रूप में पेश किया है। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्मों पर उस दिन योगगुरु धीरज वशिष्‍ठ लाइव रहेंगे। इसकी तैयारी वशिष्ठ योग आश्रम अहमदावाद से लगातार की जा रही है। वहां से एक जून से ही लाइव योग क्लास चलाया जा रहा है। 21 जून को इसे व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अभियान में वशिष्ठ योग फाउंडेशन के योगगुरु धीरज वशिष्‍ठ के अलावा योगी राजीव मिश्रा, योगी गिरीश, योगी नीरज वशिष्‍ठ, योगी राहुल तिवारी, योगी अभिजीत और योगिनी जिगना लगे हुए हैं। लगातार ये शिक्षक योग की बारिकियों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को बता रहे हैं। साथ ही 'आओ बनें योगबली' अभियान के तहत योग की प्राचीन व वास्तविक जानकारी पहुंचाया जा रहा है। भागलपुर में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वशिष्ठ योग फाउंडेशन के कमलेश कुमार सिंह, शंकर पोद्दार, नीरज कुमार, बैजू लाल, अजीत प्रसाद, नूतन देवी, किरण शाह, श्वेता साह, दुर्गा देवी, अनीता सिंह, अजय कुमार, भूषण, रवि पौद्दार आदि लगे हुए हैं। यहां बता दें कि कोरोना वायरस से सं‍क्रमित व्‍यक्ति योग, आसन, प्राणायाम और साधना के माध्‍यम से स्‍वस्‍थ हुए हैं। योग गुरु धीरज वशिष्‍ठ ने ऐसे कई योग की श्रृंखलाओं का निर्माण किया है, जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे कोरोना वायरस से लड़ सके।

सत्यम योग दर्शन सेवाश्रम

सत्यम योग दर्शन सेवाश्रम के फाउंडर और सचिव योगाचार्य मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार के गुरु परमहंस स्‍वामी निरंजनानंद सरस्‍वती हैं। उन्‍होंने बिहार योग विद्यालय मुंगेर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही विश्‍व के पहले योग विश्‍वविद्यालय बिहार योग भारती में भी उन्‍होंने योग की शिक्षा ली। मुकेश ने बताया कि वे बचपन से 15 साल तक परमहंस स्‍वामी निरंजनानंद सरस्‍वती के सानिध्‍य में रहे। वे उन्‍हें भगवान मानते हैं। मुकेश ने बताया कि परमहंस स्‍वामी निरंजनानंद सरस्‍वती हमेशा उनके कहते थे जीवन में कभी योग को बेचना नहीं। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय योग सर्टिफिकेशन बोर्ड ने मुकेश को लेवल टू का टॉपर घोषित किया है। इस कारण वे आयुष मंत्रालय के नियमों के अनुसार सभी कार्यक्रम करते हैं। मुकेश मूलत: गोड़धोवा, बौंसी, बांका के रहने वाले हैं।

सत्‍यम योग दर्शन सेवाश्रम अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वेबीनार के माध्‍यम से योग कराएगा। दिल्ली से इसका संचालन होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज के शिक्षक और छात्र इसकी तैयारी कर रहे हैं। वेबीनार पर देशभर से सभी लोग अपने-अपने घरों से जुड़ेंगे और योगाचार्य मुकेश के मार्गदर्शन में योग करेंगे। 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर शामिल होने वाले लोगों को आयुष मंत्रालय उन्‍हें योग कार्यकर्ता का प्रमाणपत्र भी देगी। इसके लिए उन्‍हें फार्म भरना होगा। इसके अलावा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्‍यम से विदेशों में भी उस दिन योगाचार्य मुकेश योग कराएंगे। यूक्रेन, रसिया, बुलगारिया, अर्जे‍नटिना, मैक्सिको, फ‍िलीपीन्स आदि देशों में इसकी तैयारी सत्‍यम योग दर्शन सेवाश्रम कर रही है। विदेशों में भी योगाचार्य मुकेश भारतीय संस्‍कृति, भारतीय योग, भारतीय धरोहर और यहां के आध्‍यत्‍म को बताएंगे। उनके मागदर्शन में वहां भी योग होगा। उन्‍होंने बताया कि करोना वायरस से बचने और इसके प्रभाव को रोकने लिए योग, आसन, प्रणायाम और साधना जरूरी हैं

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ : 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। कोरोना काल में संघ की शाखा और कार्यक्रम बंद हैं। स्‍वयंसेवक अपने-अपने घरों में कुटुंब शाखा लगाते हैं। योग दिवस पर घरों में ही स्‍वयंसेवक योग करेंगे। प्रत्‍येक स्‍वयंसेवक खुद योग, आसन, प्रणायाम और साधना के जानकार होते हैं। वे खुद अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ योग करेंगे। आरएसएस और अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी अपने-अपने घरों में ऑनलाइन योग करेंगे। 

भागलपुर जिला योग समिति : अध्‍यक्ष सह योगगुरु सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड योग स्‍थल पर ही इस बार कार्यक्रम होगा। 21 जून के कार्यक्रम के लिए तैयारी की गई है। बिहार योग विद्यालय मुंगेर से सुशील कुमार सिंह ने योग का प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है। स्‍वामी सत्‍यानंद जी सरस्‍वती उनके गुरु हैं। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर शरीरिक दूरी पालन कराते हुए योग कराया जाएगा। कार्यक्रम संचालन में जिला योग समिति उदय नारायण, विनोद कुमार जायसवाल, डॉ डीपी सिंह, शंकर लाल जैन, डॉ नारायण सिन्‍हा, डॉ वीणा सिन्‍हा आदि लगे हुए हैं। सुशील कुमार सिंह योग करना जरूरी है। तभी लोग स्‍वस्‍थ होंगे।

डिस्टिक योगा एसोसिएशन भागलपुर : सचिव ज्ञान प्रकाश सिन्‍हा ने कहा कि 21 जून को ऑन लाइन योग कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में अध्‍यक्ष पवन पोद्दार, शैलेश दत्‍त मिश्रा, पवन सिन्‍हा, नसर आलम आदि भी लगे हुए हैं। सोशल नेटवर्क के माध्‍यम से यह आयोजन होगा। इसकी तैयारी की जा चुकी है। डिस्टिक योगा एसोसिएशन भागलपुर लगातार योग के विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।

योग हेल्‍थ क्‍लब

योग हेल्‍थ क्‍लब इस बार सैंडिस कंपाउंड में ही कार्यक्रम आयोजित करेगा। यहां प्रतिदिन योगाभ्‍यास कराया जा रहा है। सचिव अनिता कौशिक ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए योग आवश्‍यक है। इस कारण शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग कार्यक्रम को पुन: शुरू कर दिया गया हैं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस आयोजन में योग हेल्‍थ क्‍लब के अध्‍यक्ष वाचस्पति झा, उपाध्‍यक्ष विद्या झा, कोषाध्यक्ष राजकुमार खेतान, मृदुला घोष, पवन कुमार, कविता रानी, मीना पाडेय, प्रेमनाथ आदि लगे हुए हैं। इस संगठन में 200 सदस्‍य हैं।

भारतीय जनता पार्टी :  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रत्येक मंडलों में 21-21 कार्यकर्ताओं के साथ योग का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा भागलपुर जिले का मुख्य कार्यक्रम रूप विहार होटल में सुबह 6:30 बजे से होगा। जहां वशिष्ठ योग फाउंडेशन के योगाचार्य कमलेश कुमार सिंह योग कराएंगे 

आर्ट ऑफ लिविंग

योग शिक्षिका स्म‍ृति मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार से तीन दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप शुरू किया गया। इसका समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून को होगा। इस दौरान सूर्यनमस्कार, योग, सुदर्शन क्रिया, ध्यान, आसन, प्राणायाम आदि सिखाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम ऑनलाइन हो रहा है। देश भर के बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। 21 जून को श्रीश्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में एक साथ देश-विदेश के लोग ऑनलाइन जुड़कर योग करेंगे।  

पतंजलि : पतंजलि की जिला इकाई इस बार शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए जिले में कई स्थानों पर योग का कार्यक्रम कर रही है। हालांकि इनका भी कई कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। 

जागृत युवा समिति : जागृत युवा समिति के प्यारे हिंद ने बताया कि ग्रहण काल के दौरान ध्यान और जप कर अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस को सार्थक बनाया जाएगा। प्यारे हिंद ने कहा कि योग का अर्थ जुड़ना है, इसलिए हम ईश्वर से जुड़े और परमात्मा प्राप्ति की ओर खुद काे ले जाएं। 

टीचर्स ऑफ बिहार

टीचर्स ऑफ बिहार (Teachers of Bihar)  के फाउंडर शिव कुमार ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के दिन खास तैयारी की है। इस दिन 'मैं हूं योगदूत' के तहत योग से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रम सोशल नेटवर्क के माध्‍यम से होगा। शिव कुमार ने बताया क‍ि इस दिन योग का लाइव कायक्रम होगा। योग विशेषज्ञ शिक्षक के मार्गदर्शन में सभी लोग ऑनलाइन योग करेंगे। इसके अलावा योग से संबंधित ऑनलाइन क्विज, शार्ट मूवी, सर्वोत्तम योगासन चित्र, लेख, कविता, गायन, चित्रांकन, पॉडकास्ट, एनीमेशन वीडियो आदि प्रतियोगिताएं होंगे। भाग लेने वालों को ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बिहार के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.