Move to Jagran APP

Intermediate Exam 2021 : टीएनबी कॉलेज में फिर पकड़े गए छह फर्जी परीक्षार्थी, इस केंद्र से दो दिनों में 28 मुन्ना भाई गिरफ्तार

Intermediate Exam 2021 भागलपुर में इंटर की परीक्षा के दौरान एक ही केंद्र से दो दिनों में 28 परीक्षार्थी पकड़े गए। आज छह परीक्षार्थी पकड़े गए थे। धोधाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दर्ज की गया केस। छात्र और जो उनके बदले दे रहे थे परीक्षा दर्ज हुआ केस।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 07:28 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 07:28 PM (IST)
Intermediate Exam 2021 : टीएनबी कॉलेज में फिर पकड़े गए छह फर्जी परीक्षार्थी, इस केंद्र से दो दिनों में 28 मुन्ना भाई गिरफ्तार
इंटर परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेज केंद्र से आज छह फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गुरूवार को दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते फिर से छह मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। जबकि पांच छात्रों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया है। उन सभी को विश्वविद्यालय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फर्जी परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बुधवार को भी 22 मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया था।

loksabha election banner

दोनों मामलों में 56 लोगों के विरूद्ध केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट रमेश कुमार और केंद्राधीक्षक संजय कुमार चौधरी के बयान पर पुलिस ने कदाचार और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर लिया है। विवि चौकी इंचार्ज श्रीकांत चौहान ने केस का जांचकर्ता दारोगा राम कुमार सिंह को बनाया है। केस को तातारपुर थाने में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही देर रात तक सभी लड़कों के स्वजन भागलपुर पहुंच गए थे। वे लोग विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के बाहर ही डटे रहे। दिन में जब तक सभी गिरफ्तार आरोपितों को जेल नहीं भेज दिया गया तब तक अभिभावक पुलिस चौकी के बाहर ही बैठे हुए थे। पकड़े गए परीक्षार्थियों में भागलपुर जिले के अलावा खगडिय़ा के छात्र शामिल हैं। भागलपुर के सुल्तानगंज, पीरपैंती, गोपालपुर, शाहकुंड समेत अन्य इलाकों के छात्र शामिल थे।

इस मामले में पूर्व से गिरफ्तार 22 मुन्ना भाई को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया है। जबकि गिफ्तार छह और मुन्ना भाई के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को उन लोगों को जेल भेजा जाएगा। इस मामले में अब उन 28 छात्रों की तलाश पुलिस को है, जिनके बदले दूसरे लोग परीक्षा दे रहे थे। पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास करेगी। ताकि जानकारी मिले कि पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी सही कह रहे हैं या गलत। जिन छात्रों को निष्कासित किया गया है। उसमें शाहजहां, सौरभ कुमार,, गोलू कुमार, प्रीतम कुमार शर्मा, सौरभ कुमार शामिल हैं।

ये फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं।

फर्जी परीक्षार्थी : जिनके बदले दे रहे थे परीक्षा

1. सुभाष कुमार (फलवडिय़ा, सुल्तानगंज) : नीतीश कुमार (एके गोपालन कॉलेज)

2. शुभम कुमार (सैदपुर, गोपालपुर) : नीतीश कुमार (ताडऱ महाविद्यालय)

3. विकाश कुमार (जगरिया, शाहकुंड) : राज कुमार यादव (ताडऱ कॉलेज)

4. मनीष कुमार (एकचारी दियारा, पीरपैंती) : जाफर (ताडऱ कॉलेज)

5. पुरषोत्तम कुमार (अररिया, बलहा, खगडिय़ा) : छोटू कुमार (एके गोपालन कॉलेज)

6. अजीत लाल पासवान (बिनोबा नगर, सुल्तानगंज) : अजय कुमार (एके गोपालन कॉलेज)

कल ताडऱ कॉलेज के 12 छात्रों जबकि एके गोपालन के 10 छात्रों के बदले दे रहे थे परीक्षा

इससे पहले बुधवार को इंटर परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 22 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। बुधवार को पकड़े गए परीक्षार्थियों में से 12 ताडऱ कॉलेज, सन्हौला और 10 एके गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज के छात्रों के बदले परीक्षा दे रहे थे। वहीं, एक फर्जी छात्र पकड़ाने के ठीक बाद भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सख्ती को लेकर चर्चा में रहता है टीएनबी कॉलेज

परीक्षा के दौरान सख्ती को लेकर टीएनबी, मारवाड़ी और एसएम कॉलेज हमेशा चर्चा में रहता है। सख्ती के कारण कई बार इन केंद्रों पर हंगामा भी हुआ है। बावजूद गलत तरीके से परीक्षा देने वालों को नहीं बख्शा जाता है।

शक होने पर की खोजबीन

वीक्षक पहली और दूसरी पाली में ड्यूटी कर रहे थे। पहले दिन परीक्षा के बाद छात्रों ने शिक्षकों पर भद्दे-भद्दे कमेंट किए थे। इसे लेकर बुधवार को वीक्षकों ने शक के आधार पर जब कुछ परीक्षार्थियों से पूछताछ शुरू की तो अलग-अलग कक्ष से मुन्ना भाई पकड़े जाने लगे। किन्हीं का हस्ताक्षर नहीं मिला तो किसी की फोटो नहीं मिल रही थी।

दोस्त, मामा, भाई के बदले दे रहे थे परीक्षा

कई मुन्ना भाई ने कहा कि रुपये लेकर वे लोग परीक्षा दे रहे हैं। जबकि कई ने कहा कि वह अपने भाई, दोस्त व मामा के बदले परीक्षा दे रहा है। पुलिस पता लगा रही है कि इसके पीछे कौन सा रैकेट काम कर रहा है।

पकड़ाए फर्जी परीक्षार्थी : जिनके बदले दे रहे थे परीक्षा

1. अमृत कुमार (मिर्जापुर, घोघा) : रविशंकर कुमार

2. अभिनंदन कुमार शर्मा (बाखरपुर, पीरपैंती) : रोहित कुमार सिंह

3. सुनील कुमार (बुद्धुचक, पीरपैंती) : शिवशंकर कुमार सिंह

4. संजीव कुमार (परशुरामपुर, पीरपैंती) : शिवशंकर यादव

5. राकेश कुमार (गनगनियां, सुल्तानगंज) : मनीष कुमार

6. नीतीश कुमार (घोड़काट, पसराहा, खगडिय़ा) : दीपक कुमार (उर्दू बाजार, तातारपुर, भागलपुर)

7. गगन कुमार (बकिया दियारा, पीरपैंती) : कृष्ण कुमार

8. सोनू कुमार (गेनई, हवेली खडग़पुर, मुंगेर) : राजकुमार साह

9. धमेंद्र कुमार (ममलखा, सबौर) : राहुल कुमार

10. संदीप कुमार (बंशीपुर, कहलगांव) : रविशंकर कुमार

11. धु्रव कुमार (बुद्धुचक, भागलपुर) : दिलखुश कुमार

12. मनोहर कुमार (सुल्तानगंज, भागलपुर) : सुनील कुमार

एक से 12 नंबर तक सभी ताडऱ कॉलेज, सन्हौला के छात्र हैं।

13. निलेश कुमार (ममलखा, सबौर) : उत्तम कुमार

14. राजेश कुमार (खडिय़ा, बरियारपुर, मुंगेर) : बासुदेव मकुार

15. निलेश पासवान (बेलडीह, हरपुर) : प्रभाकर कुमार

16. अभय राज (मसदी, सुल्तानगंज) : आलोक राज (एके गोपालन कॉलेज)

17. रुस्तम कुमार (मिरहट्टी, सुल्तानगंज) : पवस कुमार

18. छोटू कुमार (कमरगंज, सुल्तागनंज : रविशंकर कुमार

19. बजरंगी कुमार (मसदी, सुल्तानगंज) : अभिषेक कुमार सिंह

20. गुलशन कुमार (सुल्तानगंज, भागलपुर) : रमनदीप पासवान

21. नवीन कुमार (सुल्तानगंज) : जलधर कुमार

22. आफताब आलम : जुनैद आलम

(13 से 22 नंबर तक सभी छात्र एके गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज के हैं।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.