भारतीय रेल : तीन जुलाई को रूट बदलकर चलेंगी विक्रमशिला, एलटीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, कई के परिचालन पर रोक
Indian Railways IRCTC भागलपुर जिले के नाथनगर-अकबरनगर स्टेशनों के बीच तीन जुलाई को सुबह 630 बजे से रात 930 बजे तक रेलवे गर्डर बदलने का काम होगा। इस कारण आधा दर्जन ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट तो कुछ देरी से खुलेगी। 15 घंटे का लिया गया है ट्रैफिक ब्लाक।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways, IRCTC, आगामी तीन जुलाई को नाथनगर-अकबरनगर स्टेशनों के बीच सुबह 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक रेलवे गर्डर बदलने का काम होगा। इसके के लिए भागलपु-जमालपुर रेलखंड में 15 घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। वहीं, पीरपैंती स्टेशन के पास आरओबी 91 के लांचिंग कार्य होना है। सुबह 9:00 बजे दोपहर 3:00 बजे तक काम चलेगा। इस कार्य के लिए भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड में छह घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। इन विकास कार्यों के मद्देनजर लिए गए ट्रैफिक ब्लाक के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस और अजमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों को रद करने के साथ ही कइयों को शार्ट टर्मिनेट व अपने निर्धारित समय से देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के राजकुमार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
डायवर्ट ट्रेनें - भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस बाका-जसीडीह-झाझा-किऊल होकर चलेगी। इन ट्रेनों का जसीडीह और झाझा स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है।
-भागलपुर के रास्ते चलने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार, नवगछिया और किऊल होकर चलेगी। भागलपुर में रद रहनेवाली इस ट्रेन का कटिहार और नवगछिया स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है।
-गोड्डा-रांची दुमका-जसीडीह होकर चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर में रद रहेगी। वहीं, के रास्ते चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस झाझा-जसीडीह-चितरंजन-दुर्गापुर होकर चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर में रद रहेगी। गया से इस ट्रेन को री-शिड्यूल किया गया है। अपने निर्धारित समय से तीन घंटे लेट खुलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
-भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर-भागलपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर।
शार्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें
-भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-किऊल इंटरसिटी साहिबगंज तक ही चलेगी और वहीं से वापस लौटेगी
-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर (मेमू) भागलपुर तक चलेगी। वहीं, रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज तक ही चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर में रद रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया री-शिड्यूल
भागलपुर होकर चलने वाली जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जमालपुर से अपने निर्धारित समय से 60 मिनट लेट खुलेगी। -गया-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 180 मिनट यानी तीन घंटे विलंब से गया से रवाना होगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाई जाएगी। इसकी वजह से गांधीधाम एक्सप्रेस तीन घंटे और कविगुरु एक्सप्रेस व हावड़ा-गया एक्सप्रेस के 40 मिनट विलंब से भागलपुर पहुंचने की संभावना है।
Edited By Dilip Kumar Shukla